फोटो- एलडीजीए- 7 वर्षा के बाद रोपनी करती महिलाएं.लोहरदगा. दोपहर बाद अचानक हुए बारिश से किसानों के चेहरे खिल गये हैं. लगातार दो घंटो तक जम कर हुई बारिश के बाद किसानों को उम्मीद है कि अब रोपनी हो जायेगा. एक अगस्त तक वर्षा नहीं होने से किसान मायूस एवं हतोत्साहित हो गये थे, लेकिन शनिवार को दोपहर बाद हुए वर्षा से किसान उत्साहित हो गये हैं. किसानों का कहना है कि अभी से भी लगातार वर्षा हो जाये तो खेती हो जायेगी. हालांकि बिचड़ा डाले ज्यादा दिन हो गये हैं, इसलिए उत्पादकता में कमी होने का अंदेशा किसान जता रहे हैं. शनिवार को हुए वर्षा के बाद किसान देर से ही अपने घरों से मेढ़ बांधने निकल गये, ताकि वर्षा के पानी को रोका जा सके. जिले में इस वर्षा के बाद रोपनी बढ़ोतरी आने की संभावना बढ़ गयी है. बाक्स मेंकृषि पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह का इस संबंध में कहना है कि 15 अगस्त तक यदि रोपनी हो जाये तो उत्पादकता मे कमी नहीं आयेगी. उन्होंने बताया कि जिले मे अब तक मात्र छह फीसदी रोपनी हो सका है. इस वर्षा से किसान एक नंबर के खेतों मे रोपनी कर सकेंगे और यदि वर्षा लगातार होती रही तो रोपनी पूरा हो जायेगा.
BREAKING NEWS
लीड :::3:::: अचानक वर्षा के बाद किसान उत्साहित
फोटो- एलडीजीए- 7 वर्षा के बाद रोपनी करती महिलाएं.लोहरदगा. दोपहर बाद अचानक हुए बारिश से किसानों के चेहरे खिल गये हैं. लगातार दो घंटो तक जम कर हुई बारिश के बाद किसानों को उम्मीद है कि अब रोपनी हो जायेगा. एक अगस्त तक वर्षा नहीं होने से किसान मायूस एवं हतोत्साहित हो गये थे, लेकिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement