फोटो- एलडीजीए-6 आंदोलन मे डटे एनआरएचएम कर्मी.लोहरदगा. एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ अपनी मांगांे के समर्थन में 25 जुलाई से ही आंदोलनरत है. विभाग ने एमपीडब्ल्यू को पिछले आठ माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया. इतना ही नहीं सितंबर 2014 को इनकी सेवा समाप्ति की घोषणा भी कर दी गयी. इस बरसाती मौसम में होने वाली बीमारियों मलेरिया, डायरिया, वायरल फ्लू आदि से इनके खुद का परिवार ग्रसित है. आज इनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि ये इनका इलाज ढंग से करा सकंे. विभाग की कार्य प्रणाली से दूसरों को स्वास्थ्य प्रदान करने वाले आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहें हैं. कमोबेश यही हाल स्वास्थ्य महकमे में कार्य करने वाले सभी अनुबंध कर्मियों का है. एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारियों की बैठक स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई है, लेकिन पदाधिकारी के कारण कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया है. इस बार का आंदोलन आर-पार की लड़ाई हो गयी है. जब तक मांगे नहीं मानी जाती है, तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगा. मौके पर नाजिश फहीम अख्तर, शाजिद एकबाल, सीके मानकी, मेरी बेक, सरोजनी केरकेट्टा, अनिता मिंज, उपेंद्र प्रसाद, जावेद असंारी, वसीम आलम, रजनी लकड़ा, पुष्पिका लकड़ा, नौशाद अली असरफ, शशि भूषण महतो, बसंत भगत, प्रभाकर पाठक, आलोक कुमार, रौशनी टोप्पो, रेखा कुमारी, शशि साहू, पूनम कुमारी, कुंती कुमारी, नवीन प्रकाश, कमल कांत मौर्य, मनीष कुमार, राम कुमार महतो, अंजू कुमारी, सविता तिग्गा, सुनिता कुमारी, बकरीदन खातून, मंसूर अंसारी, सददाब कुरैशी, विकास कुमार महतो, ज्योति तिर्की, पूर्णिमा कच्छप, सीता लिंडा, तनवीर अशरफ, रौशन जोसेफ टोप्पो, मनीष प्रसाद केसरी, राजेंश्वर किशोर तिर्की सहित बीपीएम, बीएएम, बीडीएम, एमपीडब्ल्यू, एएनएम आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
ओके ::3::: मांगे पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा : संघ
फोटो- एलडीजीए-6 आंदोलन मे डटे एनआरएचएम कर्मी.लोहरदगा. एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ अपनी मांगांे के समर्थन में 25 जुलाई से ही आंदोलनरत है. विभाग ने एमपीडब्ल्यू को पिछले आठ माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया. इतना ही नहीं सितंबर 2014 को इनकी सेवा समाप्ति की घोषणा भी कर दी गयी. इस बरसाती मौसम में होने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement