Advertisement
जलापूर्तिकर्मी हड़ताल पर गये, नहीं होगी पानी की आपूर्ति
लोहरदगा : पेयजलापूर्ति कर्मचारी वेतन नहीं मिलने के कारण हड़ताल पर चले गये. नगर परिषद पदाधिकारी व संवेदक के खिलाफ कर्मचारियों ने कहा कि पिछले दो वर्षों से वेतन के लिए उन्हें परेशान किया जा रहा है. हर बार झूठा आश्वासन दिया जाता है. बार बार कहा जाता है कि प्रक्रिया शुरू हो गयी है. […]
लोहरदगा : पेयजलापूर्ति कर्मचारी वेतन नहीं मिलने के कारण हड़ताल पर चले गये. नगर परिषद पदाधिकारी व संवेदक के खिलाफ कर्मचारियों ने कहा कि पिछले दो वर्षों से वेतन के लिए उन्हें परेशान किया जा रहा है. हर बार झूठा आश्वासन दिया जाता है. बार बार कहा जाता है कि प्रक्रिया शुरू हो गयी है. शीघ्र ही पैसा मिलेगा, लेकिन पैसा नहीं मिलता है.
घर चलाना मुश्किल हो गया है. दुर्गा पूजा का त्योहार हमलोग कैसे मनायेंगे. संवेदक कुमार संदीप ने कर्मियों को समझाने का प्रयास किया तो कर्मियों ने उन्हें भी फटकार लगायी और कहा कि हमें झूठा आश्वासन नहीं, पैसा चाहिए. कर्मियों को पैसा नहीं मिलेगा तब तक शहर में पानी की आपूर्ति बंद रहेगी. ज्ञात हो कि लोहरदगा शहर में एक तो वैसे ही नियमित रूप से जलापूर्ति नही होती है उपर से त्योहार के अवसर पर कर्मियों के हड़ताल पर जाने के कारण अब लोगों की परेशानी और बढ जायेगी. इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुधीर कुजूर ने कहा कि संवेदक का जो भी बकाया है उसके लिए बोर्ड की बैठक में निर्णय लेने के बाद ही भुगतान किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement