22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके- फोटो- बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान, जलापूर्ति बाधित

फोटो- एलडीजीए-7 शिव, एलडीजीए- 8 मुरारी, एलडीजीए- 9 भीम, एलडीजीए- 10 आलमीन , एलडीजीए- 11 शकील, एलडीजीए- 12 रितेश.प्रतिनिधि लोहरदगालोहरदगा जिले मेंं बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान हैं. लोगों को 8 से 10 घंटे बिजली मिल रही है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसाद वर्णवाल से पूछने पर बताया कि बिजली विभाग […]

फोटो- एलडीजीए-7 शिव, एलडीजीए- 8 मुरारी, एलडीजीए- 9 भीम, एलडीजीए- 10 आलमीन , एलडीजीए- 11 शकील, एलडीजीए- 12 रितेश.प्रतिनिधि लोहरदगालोहरदगा जिले मेंं बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान हैं. लोगों को 8 से 10 घंटे बिजली मिल रही है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसाद वर्णवाल से पूछने पर बताया कि बिजली विभाग परिसर मेंे स्थित पावर हाउस में लगे तीन ट्रांसफारमर में से दो ही काम कर रहे हैं. किसी तरह रोटेशन कर बिजली दी जा रही है. 5 केवी के एक ट्रांसफारमर के लिए पत्राचार किया गया है, जो जल्द मिल जायेगा. उसके बाद बिजली की स्थिति में सुधार की संभावना है. इस मुद्दे पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बदला गांव निवासी मुरारी महतो ने कहा कि 24 घंटे में 8 से 10 घंटे बिजली उपभोक्ताओं को मिल रही हैं. बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान है. यहां के जनप्रतिनिधि जनता के प्रति जवाबदेह नहीं हैं, जिससे यह स्थिति है. सामाजिक कार्यकर्ता भीम साहू का कहना है कि बिजली व्यवस्था में सुधार हो सकती है, बशर्ते यहां के जनप्रतिनिधि सुधर जाये. भाजपा उद्योग प्रकोष्ट के जिला संयोजक शिवकुमार अग्रवाल का कहना है कि बिजली की कमी के कारण कुटीर उद्योग भी बंदी के कगार पर पहुंच गये है. बच्चों पढ़ाई बाधित हो रही है. जेनरेटर की गड़गड़ाहट से ध्वनि व वायु प्रदूषण लोगों को बीमारियों के चपेट में ले रहा है. चैंबर ऑफ कामर्स के सचिव रितेश कुमार का कहना है कि बिजली की बदतर स्थिति के जिम्मेवार यहां के अधिकारी व जनप्रतिनिधि हैं. यदि अधिकारी थोड़े भी संवेदनशील हो जाये, तो स्थिति में निश्चित रूप से सुधार हो जायेगा. सामाजिक कार्यकर्ता आलमीन अंसारी का कहना है कि बिजली की ग्रामीण इलाकों में तो स्थिति और भी बदतर है. जिले में कई टांसफारमर जले पड़े है , जिन्हें बदलने की दिशा में कोई प्रयास नहीं हो रहा है. कांग्रेसी नेता शकील अहमद का कहना है कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण बिजली की ऐसी समस्या उत्पन्न हुई है. अधिकारी सिर्फ संसाधनों की कमी का बहाना बना कर अपना पल्ला झाड़ ले रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें