हेडिंग. ठप रहा वाहनों का परिचालन जगह-जगह की गयी ती पुलिस बल की तैनाती बाजारों में कुछ दुकान खुले, तो कुछ बंद रहेफोटो- एलडीजीए- 3, 4 और 5 कैरो में टायर जला कर प्रदर्शन करते लोग. एलडीजीए-6 – सूना पड़ा लोहरदगा का बस पड़ाव.प्रतिनिधि लोहरदगा स्थानीय नीति को लागू करने की मांग को लेकर बुलायी गयी झारखंड बंद का लोहरदगा जिले में मिला-जुला असर देखा गया. बंद के दौरान सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. इस दौरान वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. बाक्साइट की ढुलाई बंद रही. बाजार में दुकान कुछ खुले तो कुछ बंद रहें. सरकारी कार्यालयों में लोगों की उपस्थिति कम देखी गयी. जिले के सभी निजी विद्यालय बंद थे. सरकारी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम देखी गयी. कैरो में जगह-जगह टायर जला कर प्रदर्शन किया गया. बाजार और दुकाने बंद रही. सेन्हा में भी बंद असरदार रहा. भंडरा व किस्को में भी बंद का असर देखा गया. हर ओर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे.10 करोड़ का व्यवसाय प्रभावित बंदी के कारण जिले में लगभग 10 करोड़ रुपये का व्यवसाय प्रभावित हुआ. पेट्रोल पंप, गैरेज, टायर दुकान, लोडिंग-अनलोडिंग करने वाले मजदूर, सब्जी बिक्रेता को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ.
BREAKING NEWS
लीड- ओके- फोटो- स्थानीय नीति को लेकर बंदी का लोहरदगा में मिला-जुला असर
हेडिंग. ठप रहा वाहनों का परिचालन जगह-जगह की गयी ती पुलिस बल की तैनाती बाजारों में कुछ दुकान खुले, तो कुछ बंद रहेफोटो- एलडीजीए- 3, 4 और 5 कैरो में टायर जला कर प्रदर्शन करते लोग. एलडीजीए-6 – सूना पड़ा लोहरदगा का बस पड़ाव.प्रतिनिधि लोहरदगा स्थानीय नीति को लागू करने की मांग को लेकर बुलायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement