लोहरदगा : केंद्रीय दुर्गापूजा समिति लोहरदगा ने दुर्गापूजा की तैयारी शुरू कर दी है. अध्यक्ष सुमित राय, महामंत्री अभिषेक किसलय, संरक्षक मंडली, मार्गदर्शन मंडली व मेला प्रभारियों द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया.
इसके बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्वजों के समय से चले आ रहे बक्सीडीपा मैदान में ही रावण दहन कार्यक्रम होगा. मौके पर मृणाल सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अनूपम प्रकाश कुंवर, सुबोध राय, परमेश्वर साहू, मदन मोहन पाठक, मोहन दुबे, अशोक घोष, हिमांशु कुमार, मनीष प्रसाद, नरेन राज, मिथुन तमेडा समेत पूजा समिति के पदधारी व सदस्य मौजूद थे.