लोहरदगा :मानव अधिकार व सामाजिक न्याय आयोग के नाम फर्जी बहाली करनेवाले गिरोह के मास्टरमाइंड यूसुफ अंसारी समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में यूसुफ के अलावा रोजामत अंसारी, फलगू उरांव, महादेव उरांव व कमलेश दुबे शामिल हैं. थाना प्रभारी राणा जयप्रकाश ने बताया कि 45 युवक व युवतियों को इंटरव्यू के लिए शहर के एक होटल में बुलाया गया था.
इसकी सूचना मिलते ही उन्होंने छापामारी कर फर्जी लेटरपैड व अन्य सामान के साथ उक्त जालसाजों को पकड़ा. साथ ही इंटरव्यू देने आये लोगों से पूछताछ की गयी. उन्होंने कहा कि इंटरव्यू के लिए रांची के कुछ कंप्यूटर सेंटर संचालकों को भी बुलाया गया था.
थाना प्रभारी ने कहा कि मास्टरमाइंड यूसुफ अंसारी (पिता- लुकमान अंसारी), राहत नगर लोहरदगा का रहने वाला है. वह मानवाधिकार व सामाजिक न्याय आयोग का लेटरहेड व आई कार्ड बना कर लोगों को बेवकूफ बनाता है. वह अपनी टाटा सफारी गाड़ी में जिला उपाध्यक्ष (झारखंड मुक्ति मोर्चा) का बोर्ड भी लगाया है. खुद को वह भारत कल्याण समिति का राष्ट्रीय सचिव व सूचना अधिकार रक्षा मंच का उपाध्यक्ष बताता है. वहीं गिरफ्तार कमलेश दुबे कुडू प्रखंड के चंदलासो गांव का रहनेवाला है. वह भी खुद को कई संगठनों का पदाधिकारी बताता है.