लोहरदगा : लोहरदगा जिला फुटबॉल लीग संचालन के लिए तदर्थ कमेटी बनायी गयी. कमेटी में लीग संयोजक अभिनव सिद्धार्थ, रजिस्ट्रेशन इंचार्ज एवं मिटिंग प्रभारी सैयद जाहिद अहमद को बनाया गया. जिला फुटबॉल चयन एवं लीग संचालन परामर्श समिति सदस्य वकील खान, देवाशिश कार, हाजी शकील अहमद, संजीत लकडा, क्यूम खान, साजिद अहमद चंगू, फुलदेव भगत, रजिस्ट्रेशन सहयोग समिति सदस्य सुजाउद्दीन राजा, धर्मेंद्र भगत, क्यूम खान, किशोर कमार वर्मा, फुलदेव भगत, संजय भगत, सोम उरांव, भास्कार दास गुप्ता, मैदान व्यवस्थापक एवं मैच संचालन एवं टाईशीट समिति सदस्य सुजाउद्दीन राजा, साजिद अहमद, फुलदेव भगत, धमेंद्र भगत, संजय भगत, तरूण सेन, सोमा उरांव, किशोर कुमार वर्मा बनाये गये हैं.
मौके पर कहा गया कि जो फुटबॉल लीग के लिए क्लब अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके वे 15 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करा लें. प्रत्येक क्लब 16 खिलाड़ी का फॉर्म दो फोटो के साथ दें. यदि कोई खिलाड़ी बाहर खेल रहा हो, तो उसका अनापत्ति प्रमाण पत्र अवश्य दें. यह जानकारी सैयद जाहिद अहमद ने दी.