कैरो/ लोहरदगा : कैरो थाना क्षेत्र के नरौली मोड़ के समीप अज्ञात अपराधियों द्वारा बेड़ो थाना क्षेत्र के हुलसी गांव निवासी एतवा उरांव व उनकी पत्नी सुनीता खलखो से चोरों ने पिस्तौल व चाकू का भय दिखाकर 20 हजार नकद राशि सहित दो मोबाइल, एटीएम, बैंक पासबुक व आधार कार्ड लूट लिया था.
कैरो थाना में एतवा उरांव ने तीन अज्ञात अपराधी पर मामला दर्ज कराया है. कैरो थाना में कांड संख्या 20/19 धारा 392 के तहत मामल दर्ज कर लिया गया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है. मामले की पड़ताल की स्थिति जानने एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह कैरो थाना पहुंचे एवं घटना की जानकारी ली.