किस्को : जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र लोहरदगा से रिचुघुटा पथ का निर्माण 33 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. निर्माणाधीन सड़क में संवेदक द्वारा अनियमितता बरतने के कारण बरसात आते ही सड़क नाला में परिवर्तित हो गया है. हल्की बारिश में ही गार्ड वाल के अभाव में रोड का कटाव शुरू हो गया है.
सड़क निर्माण में डाला गयी सामग्री बरसात में बह जा रही है. रोड का किनारा भी तेजी से कटता जा रहा हैं. खास कर पहाड़ी इलाकों में आवरा झरिया से मसूरिया खाड़ तक रोड का कटाव तेजी से हो रहा है. पहाड़ी इलाकों में बिना गार्डवाल सड़क निर्माण कराने के कारण सड़कों का कटाव तेजी से हो रहा है. निर्माणाधीन सड़क के संवेदक अशोक प्रधान एवं गोपाल पांडे हैं.