10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय का हिसाब रखें, बाद में समय आपको अपना हिसाब देगा

लोहरदगा : पुलिस कप्तान प्रियदर्शी आलोक एक जुलाई को कैरियर काउंसलर बने. एसपी ने महिला कॉलेज की छात्राओं को आइएएस-आइपीएस बनने के लिए गुरु मंत्र दिया.परीक्षा में कामयाबी के टिप्स दिये. उन्होंने कहा कि छोटी जगह और सीमित संसाधनों की वजह से चिंतित न हों. इससे आत्मविश्वास कम होगा. लक्ष्य तय कर पढ़ाई करें. लक्ष्य […]

लोहरदगा : पुलिस कप्तान प्रियदर्शी आलोक एक जुलाई को कैरियर काउंसलर बने. एसपी ने महिला कॉलेज की छात्राओं को आइएएस-आइपीएस बनने के लिए गुरु मंत्र दिया.परीक्षा में कामयाबी के टिप्स दिये. उन्होंने कहा कि छोटी जगह और सीमित संसाधनों की वजह से चिंतित न हों. इससे आत्मविश्वास कम होगा.

लक्ष्य तय कर पढ़ाई करें. लक्ष्य छोटा हो या बड़ा मगर लक्ष्य होना चाहिए. तभी कामयाबी मिलेगी. हीरे की चमक जंगल में रहकर कम नहीं होती. उन्होंने कहा कि आपलोग कहीं भी रहकर अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं. मन से नकारात्मक भाव को निकाल कर खुद को निखारने के प्रयास में लगे रहें. अभी आप समय का हिसाब रखें बाद में समय आपको अपना हिसाब देगा.

जो स्वयं मेहनत करता है किस्मत उसी का साथ देती है. परीक्षा में धैर्य की आवश्यकता होती है. संयम रखें और हार न मानें. एसपी ने छात्राओं की उपस्थिति और कैरियर के प्रति जागरूकता की सराहना की. मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो स्नेह कुमार सहित कॉलेज की शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें