10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुतला दहन ओछी मानसिकता

लोहरदगा : जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हाजी सिकंदर अंसारी, कांग्रेस महासचिव साजिद अहमद चंगु, नेसार अहमद एवं राजू कुरैशी ने बयान जारी कर कहा है कि आजसू पार्टी के द्वारा मदरसे के मुद्दे पर लोहरदगा के पूर्व विधायक सुखदेव भगत का पुतला दहन करना आजसू पार्टी की ओछी मानसिकता का परिचायक है. आजसू […]

लोहरदगा : जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हाजी सिकंदर अंसारी, कांग्रेस महासचिव साजिद अहमद चंगु, नेसार अहमद एवं राजू कुरैशी ने बयान जारी कर कहा है कि आजसू पार्टी के द्वारा मदरसे के मुद्दे पर लोहरदगा के पूर्व विधायक सुखदेव भगत का पुतला दहन करना आजसू पार्टी की ओछी मानसिकता का परिचायक है.

आजसू पार्टी लगभग 12 वर्षों तक शासन में रहा. इस दौरान उन्होंने मदरसों की नियमावली बनाने की सिर्फ बातें कर अल्पसंख्यक समुदाय को सिर्फ ठगने का काम किया था. क्योंकि उनके सहयोगी दल भाजपा के रहते मदरसों का अनुदान मिलना असंभव था. कांग्रेस पार्टी सरकार में शामिल होते ही अल्पसंख्यकों के हित में मदरसों की नियमावली बना कर उनका अनुदान देने का मार्ग प्रशस्त किया तथा उर्दू शिक्षकों की बहाली का भी मार्ग प्रशस्त किया. जब आजसू पार्टी सत्ता में थी तो उन्होंने अल्पसंख्यकों के लिए कुछ नहीं किया और कांग्रेस गंठबंधन की सरकार अल्पसंख्यकों के हित में काम किया तो आजसू पार्टी इसमें कमियां खोज रही है.

नेताओं ने कहा कि आजसू पार्टी अल्पसंख्यकों की बात करती है तो 2009 विधानसभा चुनाव के बाद आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो नागपुर जाकर आरएसएस प्रमुख के पास दंडवत कर सरकार बनायी थी. इसका जवाब आजसू पार्टी के लोगों को अल्पसंख्यक समाज को देना चाहिए.

बैठक कल: लोहरदगा. राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक 19 जुलाई को अपराह्न् दो बजे से कस्तूरबा बालिका मध्य विद्यालय लोहरदगा में होगी. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. यह जानकारी प्रचार मंत्री अशोक भगत ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें