लोहरदगा : लोहरदगा मैना बगीचा से भक्सो गांव होते रामपुर जानेवाले पथ की मरम्मत कार्य जल्द शुरू होगा. उक्त बातें लोहरदगा के विधायक सुखदेव भगत ने दक्षिण कोयल नदी हरमू के समीप ग्रामीणों द्वारा आयोजित बैठक में कही. श्री भगत ने कहा कि काफी वर्षों से यह पथ जर्जर अवस्था में है, जिससे जनता को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सड़क को बनाने हेतु मैंने विधानसभा में मामला उठाया था. तथा सचिव से मुलाकात कर इस जर्जर सड़क को बनाने का आग्रह किया था. श्री भगत ने कहा कि जल्द इस सड़क की मरम्मत व सुदृढ़ीकरण कार्य शुरू होगा.
श्री भगत ग्रामीणों के साथ दक्षिण कोयल नदी में स्थित पुल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि लगभग 19 वर्ष पूर्व इस पुल का निर्माण हुआ था, जो काफी जर्जर हो गया है. मैंने नये पुल का निर्माण कराने हेतु सरकार के पास अनुशंसा कर भेज दिया हूं. इस वित्तीय वर्ष में इस पुल का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. सड़क व पुल का निर्माण हो जाने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी तथा क्षेत्र का विकास होगा.
मौके पर आलोक कुमार साहू, ठाकुर प्रसाद, सत्यजीत सिंह, मनोज भगत, मोबिन अंसारी, इंद्र दीप तिग्गा, गंगा उरांव, अनिल उरांव, महेंद्र उरांव, जोगी उरांव, वीरेंद्र उरांव, वासुदेव उरांव, महेश्वर उरांव, मदन महली, मिकाइल अंसारी, सुरेंद्र लोहरा, तेतरा उरांव, शफीक अंसारी, अमित सिंह, सनाउल्लाह अंसारी, सुमित सिन्हा, बंधन उरांव, संत कुमार उरांव उपस्थित थे.