22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु की कामना की

लोहरदगा : जिले में वट सावित्री व्रत भक्ति भाव के साथ की गयी. सुबह से ही सुहागिन महिलाएं मंदिर पहुंच कर पूजा- अर्चना में जुट गयी. वट वृक्ष के नीचे पूजा-अर्चना के बाद महिलाओं ने अपने पति के दीर्घायु की कामना करते हुए वट वृक्ष में मनोकामना सिद्धि के लिए धागा बांधा. मान्यता है कि […]

लोहरदगा : जिले में वट सावित्री व्रत भक्ति भाव के साथ की गयी. सुबह से ही सुहागिन महिलाएं मंदिर पहुंच कर पूजा- अर्चना में जुट गयी. वट वृक्ष के नीचे पूजा-अर्चना के बाद महिलाओं ने अपने पति के दीर्घायु की कामना करते हुए वट वृक्ष में मनोकामना सिद्धि के लिए धागा बांधा. मान्यता है कि हिंदू धर्म में ब्रह्मा, विष्णु, महेश की त्रिमूर्ति की तरह ही वट, पीपल और नीम को माना जाता है.

इनमें बट को ब्रह्म समान माना जाता है. कई व्रत व त्योहारों में वट वृक्ष की पूजा की जाती है. इसी प्रकार वट सावित्री व्रत सौभाग्य को देने वाला और संतान की प्राप्ति में सहायता देने वाला व्रत माना गया है.

भारतीय संस्कृति में यह व्रत आदर्श नारीत्व सौभाग्य की वृद्धि और पतिव्रता के संस्कारों को आत्मसात करने का पर्व बन चुका है. हालांकि विष्णु उपासक इस व्रत को पूर्णिमा को करना ज्यादा हितकर मानते हैं. इस व्रत में ‘वट’ और ‘सावित्री’ दोनों का विशिष्ट महत्व माना गया है. पीपल की तरह वट पेड़ का भी विशेष महत्व है. पराशर मुनि के अनुसार ‘वट मूले तोपवासा’ ऐसा कहा गया है. पुराणों में यह स्पष्ट किया गया है कि वट में ब्रह्मा, विष्णु व महेश तीनों का वास है.
इसके नीचे बैठ कर पूजन, व्रत कथा आदि सुनने से मनोकामना पूरी होती है. वट वृक्ष दीर्घायु व अमरत्व बोध के प्रतीक के नाते भी स्वीकार किया जाता है. वट वृक्ष ज्ञान व निर्वाण का भी प्रतीक है. भगवान बुद्ध को इसी वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था. सुहागिनों ने इस व्रत में बट वृक्ष के चारों और घूम कर रक्षा सूत्र बांधा और आशीर्वाद मांगा. सुहागिनों ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाया और पुजारी से बट वृक्ष के पास सत्यवान और सावित्री की कथा सुनी. नवविवाहिता सुहागिनों में पहली बार वट सावित्री पूजा का अलग ही उत्साह देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें