23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड में नहीं बन रहा आधार कार्ड, भटक रहे हैं ग्रामीण

कुड़ू : प्रखंड में आधार कार्ड बनाने व उसमें सुधार करने का काम ठप है. इससे ग्रामीण काफी परेशान है. ग्रामीण आधार रजिस्ट्रेशन व सुधार कराने के लिए प्रखंड सह अंचल कार्यालय व पोस्टआॅफिस का चक्कर लगा रहे हैं. आमजनों की समस्याओं से बेपरवाह प्रखंड प्रशासन चुप्पी साधे है. आधार कार्ड बनाने का काम पहले […]

कुड़ू : प्रखंड में आधार कार्ड बनाने व उसमें सुधार करने का काम ठप है. इससे ग्रामीण काफी परेशान है. ग्रामीण आधार रजिस्ट्रेशन व सुधार कराने के लिए प्रखंड सह अंचल कार्यालय व पोस्टआॅफिस का चक्कर लगा रहे हैं. आमजनों की समस्याओं से बेपरवाह प्रखंड प्रशासन चुप्पी साधे है. आधार कार्ड बनाने का काम पहले प्रज्ञा केंद्रों में होता था.

लेकिन छह माह पहले तकनीकी कारणों के कारण प्रज्ञा केंद्र से आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन व सुधार करने का काम कुड़ू पोस्टआॅफिस व प्रखंड कार्यालय में किया जाने लगा. पोस्टआॅफिस में लगी आधार रजिस्ट्रेशन मशीन खराब हो गयी है. खराब मशीन को बनाने के लिए चार माह पहले लोहरदगा भेजा गया है, लेकिन अब तक रजिस्ट्रेशन होना तो दूर मशीन बनकर पोस्टआॅफिस नहीं पहुंच पायी है.
प्रखंड कार्यालय में आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन का काम हो रहा था. लोकसभा चुनाव से पहले तक काम हुआ बाद में तकनीकी खराबी का हवाला देकर काम बंद कर दिया गया. बीते पिछले 15 दिनों से काम बंद पड़ा है. आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन का काम बंद रहने के कारण प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से काम छोड़ कर रोजाना ग्रामीण तपती धूप में कुड़ू पहुंच रहे है.
आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन का काम शुरू नहीं होने से ग्रामीण निराश होकर वापस घर लौट रहे हैं. बुधवार को आधार कार्ड सुधार कराने को लेकर कुड़ू पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से आधार कार्ड में सुधार कराने के लिए चक्कर लगा रहे हैं. पूछने पर कर्मियों द्वारा ठीक से जवाब देना तो दूर, ठीक से बात नहीं करता है.
कोई बताने को तैयार नहीं है कि आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन व सुधार का काम कब से शुरू होगा. इस संबंध में कुड़ू पोस्टआॅफिस के पोस्टमास्टर रवि उरांव ने बताया कि मशीन भेजी गयी है, मशीन बन कर आने के बाद आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन व सुधार का काम शुरू हो जायेगा. कुड़ू बीडीओ राजश्री ललिता बाखला ने बताया कि प्रखंड में आधार रजिस्ट्रेशन व सुधार का कम मनरेगा के डाटा आॅपरेटर द्वारा किया जाता है.
मशीन खराब है या फिर कोई सॉफ्टवेयर नहीं है, मुझे कोई जानकारी नहीं है. मामला संज्ञान में आज आया है. आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन व सुधार के लिए किसी ग्रामीण को परेशान नहीं होंने देंगे. किस कारण आधार कार्ड नहीं बन रहा है, इसकी जांच कराते है. जल्द प्रखंड में आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन व सुधार का काम शुरू करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें