लोहरदगा : जिले में तापमान बढ़ने से लोग परेशान हैं. मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा. गर्मी मौसम के शुरुआत में ही लोग गर्मी से परेशान हो रहे हैं. अत्यधिक गर्मी के कारण लोग अपने काम सुबह शाम ही निबटाने लगे हैं. दोपहर में चौक चौराहों एवं सड़कों में वीरानी छायी रहती है.
गर्म हवाओं के साथ चलने वाली लू से बचने का लोग भरसक प्रयास कर रहें हैं. सुबह नौ बजे के बाद लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है.अत्यधिक गर्मी पड़ने से कुआं, चापाकल, नदी नाले सूखने के कगार पर पहुंच गये हैं. शुद्ध पेयजल की समस्या सबसे ज्यादा ग्रामीण इलाको में है. जहां लोग नदी नाले एवं कुआं के पानी पर निर्भर हैं. गर्मी की मौसम में सबसे ज्यादा परेशान डेयरी चलाने वाले लोगो को हो रही हैं. इधर भंडरा में तापमान दो दिनों में अचानक से बढ़ोत्तरी हुई है.
गर्मी का असर जनजीवन पर पड़ा है. लोग जरूरी कामों से ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. गर्मी के कारण लोग बीमार भी हो जा रहे हैं. अस्पतालों में भी गर्मी से पीड़ित लोगों की भीड़ बढ़ रही है. इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ अमित का कहना है कि तेज धूप में घर से बाहर जरूरी पड़ने पर ही निकले. घर से बाहर निकलने पर सूती गमछा या तौलिया से सर एवं मुंह ढंक लें. ज्यादा से ज्यादा पानी पीयें. उन्होंने कहा कि खीरा, ककड़ी, तरबूज सहित अन्य ठंडा फलों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें तथा नींबू पानी, ओआरएस, ग्लूकोस पाउडर का प्रयोग करे, तथा गरिष्ठ भोजन न खायें.