कुड़ू ( लोहरदगा ) : कुड़ू – चंदवा मुख्य पथ पर कुंदो मोड़ के समीप कार दुघर्टनाग्रस्त हो गयी . घटना में दो लोग घायल हो गये . दोनों का प्राथमिक इलाज कुड़ू में चल रहा है.
आल्टो कार कुड़ू के रास्ते चंदवा की तरफ जा रही थी . इसी बीच कुंदो मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी . घटना में वाहन की अगली सीट पर बैठे दो लोग घायल हो गये . पीछे बैठी महिलाओं को चोंट नहीं लगी. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को कुड़ू सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक इलाज किया जा रहा है .