लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढ़नेवाली पांच वर्षिय छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया. छात्रा एलकेजी में पढ़ती है. उसने घर पहुंच कर परिजनों को इसकी जानकारी दी. परिजनों ने पुलिस को बताया तो पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए बच्ची की मेडिकल जांच करायी.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की पड़ताल की जा रही है. महिला थाना प्रभारी एसपी तिर्की ने उक्त विद्यालय में जा कर पड़ताल भी की है. इधर, इस मामले में विद्यालय प्रबंधन कुछ भी कहने से बच रहा है. छात्रा के परिजन काफी परेशान हैं और न्याय की गुहार लगा रहे हैं.