10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा : नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होगा नये भारत का निर्माण : रघुवर दास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोहरदगा में आयोजित चुनावी सभा में उमड़ी लोगों की भीड़, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा लोहरदगा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 2019 का जनादेश देश का भविष्य तय करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नये भारत का निर्माण होगा. भारत विश्वगुरु बनेगा. वे बुधवार को लोहरदगा में चुनावी […]

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोहरदगा में आयोजित चुनावी सभा में उमड़ी लोगों की भीड़, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा
लोहरदगा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 2019 का जनादेश देश का भविष्य तय करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नये भारत का निर्माण होगा. भारत विश्वगुरु बनेगा. वे बुधवार को लोहरदगा में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
श्री दास ने कहा : केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार होने से लोगों को डबल इंजन की सरकार का फायदा मिल रहा है. झारखंड में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना व राज्य की कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ मिल रहा है. रांची से लोहरदगा की रेल लाइन का विस्तार किया गया है. लोहरदगा से टोरी को जोड़ दिया गया है. अब राजधानी एक्सप्रेस को लोहरदगा तक चलाने के लिए भी केंद्रीय रेल मंत्री ने आश्वस्त किया है.
उन्होंने कहा कि देश में आतंकवाद और उग्रवाद अंतिम सांसें गिन रहा है. पाकिस्तान की हिम्मत नहीं है कि वह भारत पर नजर भी उठा कर देख सके. मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त करने का काम किया है. आतंकवादियों से चुन-चुन कर बदला लिया गया है. 2014 से पहले के कांग्रेस नेतृत्व में बनी सरकार ने देश में नकारात्मक भाव पैदा किया. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से सकारात्मक भाव पैदा हुआ है.
विकास और सुशासन का राज स्थापित हुआ है. आजादी के बाद 50-55 सालों तक कांग्रेस ने राज किया. उतने दिनों में झारखंड के 68 लाख घरों में से 38 लाख तक ही बिजली पहुंचायी जा सकी थी. जबकि, भाजपा सरकार ने साढ़े चार सालों में ही 30 लाख घरों तक बिजली पहुंचा दी. शौचालयों का निर्माण करा सरकार ने बेटियों को सम्मान देने का काम किया है. 20 लाख लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस और चूल्हा दिया गया. 12 लाख और लोगों को गैस कनेक्शन दिया जायेगा.
आज राष्ट्र को नरेंद्र मोदी की जरूरत है : अर्जुन मुंडा
भाजपा की विजय संकल्प रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि भारत के स्वर्णिम भविष्य को बेहतर तरीके से दुनिया के सामने उभार सके, इसके लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नेतृत्व की बदौलत भारत को एक अलग पहचान दी है. उन्होंने अपने नेतृत्व के बदौलत दुनिया को बताया कि भारत अपने आप में एक मजबूत राष्ट्र है. श्री मुंडा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड राज्य का निर्माण किया है.
अटल बिहारी वाजपेयी ने बिहार से अलग कर झारखंड राज्य के निर्माण की घोषणा की थी और इसे पूरा किया. कुछ लोगों ने झारखंड राज्य नहीं बनाने देने का संकल्प लिया था और ऐसे ही लोग महागठबंधन बनाकर चुनाव मैदान में जनता को ठगने के लिए सामने आ गये हैं.
इस चुनाव से देश का भविष्य तय होगा : मंगल पांडेय
झारखंड प्रभारी मंगल पांडेय ने कहा कि इस चुनाव में करोड़ों मतदाता देश का भविष्य तय करेंगे. महागठबंधन के लोगों ने निराशा का भाव पैदा कर दिया है. आज राष्ट्र को फिर से नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री की जरूरत है. महागठबंधन बना कर लोग मोदी जी को गालियां दे रहे है लेकिन जनता इनकी असलियत समझ चुकी है. इस अवसर पर श्री पांडे ने लोहरदगा से सुदर्शन भगत एवं चतरा से सुनील सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.
विश्व पटल पर देश की अलग पहचान बनी : सुदेश महतो
सभा में आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि वर्षों से यह देश चुप था, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को बोलना सिखाया. उन्होंने विश्व पटल पर भारत की एक अलग पहचान बनायी है. गांव में घर में चूल्हा पहुंचाने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है. कुछ लोग इस अभियान को रोकने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. इस चुनाव में उन्हें सबक सिखाने की जरूरत है. एनडीए उम्मीवार को भारी मतों से विजयी बनाने की जरूरत है.
हर ओर विकास नजर आ रहा है : सुदर्शन भगत
लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज हर ओर विकास नजर आ रहा है. सड़कें, पुल-पुलिया का निर्माण हुआ है. उग्रवाद का खात्मा हुआ है, आवास विहीन लोगों को घर दिया गया. जो बचे हैं, उन्हें भी मकान मिलेगा. किसानों की आय दोगुनी की जायेगी. महिलाओं को धुएं से छुटकारा मिला है. उज्ज्वला योजना के तहत घर-घर गैस चूल्हा उपलब्ध कराया गया है.
प्रधानमंत्री से एयरपोर्ट में मिले मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल
गिद्दी (हजारीबाग) : मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल मंगलवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजधानी में एयरपोर्ट पर मिले. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास व झारखंड प्रभारी मंगल पांडेय ने प्रधानमंत्री से उनका परिचय कराया. सीएम ने कहा कि श्री पटेल झामुमो के संस्थापक सदस्य स्व टेकलाल महतो के पुत्र हैं और फिलहाल मांडू विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं.
इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रसन्नता जाहिर की. इधर, मांडू विधायक श्री पटेल ने कहा कि स्व टेकलाल महतो की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए हमने यह कदम उठाया है. दरअसल झामुमो टेकलाल महतो की राजनीतिक पृष्ठभूमि को खत्म करने की साजिश रच रहा है. उनके विचारों पर चलनेवालों को पार्टी में टिकट नहीं मिलती है और कार्यकर्ताओं को संगठन में जगह नहीं दी जाती है. उन्होंने कहा कि टेकलाल महतो ने जीवन पर्यंत झामुमो की राजनीति की. उन्हें कभी भी मंत्री नहीं बनाया गया. सिर्फ उनका कद कम करने की कोशिश की गयी. सहन करने की भी कोई सीमा होती है.
इन्होंने भी रखे िवचार : विजय संकल्प रैली को मांडर की विधायक गंगोत्री कुजूर, विधायक हरे कृष्ण सिंह, लोजपा प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र प्रधान, विधायक जय प्रकाश भोक्ता, गणेश गंझू, चतरा के उम्मीदवार सुनील सिंह ने भी संबोधित किया.
लोहरदगा : प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं में किया उत्साह का संचार
लोहरदगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोहरदगा में चुनावी सभा ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार किया है. लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम विभिन्न स्तर पर किया जा रहा था.
लेकिन पार्टी के ही चंद लोग नहीं चाह रहे थे कि इस चुनाव में सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करे. जिसके कारण अन्य लोगों में असंतोष व्याप्त है. प्रधानमंत्री की सभा में आये भाजपाई उनके भाषण से काफी प्रभावित हुए और लोगों में एक नयी ऊर्जा का संचार हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता की भी नब्ज पकड़ी और उन्होंने वही कहा जिसका भय दिखा कर विपक्षी वोट लेने का प्रयास कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कड़े शब्दो में कहा कि जब तक मोदी चौकीदार है आपके जल, जंगल, जमीन को कोई नहीं हाथ लगा सकता है. उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म मानने वाला भारतीय है.
यहां कोई भेदभाव नहीं है. विदेश में दो फादर अगवा हो गये थे. उन्हें रिहा करवाया और इसी चौकीदार ने उन्हें उनके परिजनों को सौंपा. उन्होंने कांग्रेस के वंशवाद पर भी कटाक्ष किया. भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत के प्रचार के लिए पहुंचे मोदी ने अपने भाषण के माध्यम से लोगों को प्रभावित किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel