लोहरदगा : समाहरणालय के सभाकक्ष में डीसी परमजीत कौर की अध्यक्षता मे विकास की समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक में उपायुक्त ने जिले में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास जो भी लंबित हैं उन्हें हर हाल में पूरा किया जाये.
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जो भी कर्मी सेवानिवृत्त हो रहे हैं उनका डाटाबेस तैयार करे ताकि उन्हें सेवानिवृत्ति के दिन भी तमाम पावनाओं का भुगतान किया जा सके. बैठक में उपायुक्त ने जनता दरबार में आयी शिकायतों एवं समस्याओं के संबंध में भी चर्चा की और कहा कि जो भी समस्याएं आयी हैं उनका निदान निश्चित रुप से किया जाये और इसकी सूचना उन्हें दें.
बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये. मौके पर डीडीसी जगजीत सिंह सहित तमाम विभागों के अधिकारी एवं प्रखंडों के अधिकारी मौजूद थे.