12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकतांत्रिक प्रक्रिया के सम्मान का संकल्प

लोहरदगा : महिला कॉलेज की छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनूठा तरीका अपनाया. महिला कॉलेज की छात्राएं फेस पेंटिंग और पोस्टरों को इसका जरिया बनाया. छात्राओं ने एक-दूसरे के चेहरे पर स्लोगन लिखे एवं रंग- बिरंगी कलाकृति बनायी. इसमें लोकतंत्र जिंदाबाद से लेकर मेरा भारत महान और एक भारत सशक्त भारत के […]

लोहरदगा : महिला कॉलेज की छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनूठा तरीका अपनाया. महिला कॉलेज की छात्राएं फेस पेंटिंग और पोस्टरों को इसका जरिया बनाया. छात्राओं ने एक-दूसरे के चेहरे पर स्लोगन लिखे एवं रंग- बिरंगी कलाकृति बनायी. इसमें लोकतंत्र जिंदाबाद से लेकर मेरा भारत महान और एक भारत सशक्त भारत के लिए वोट करने की अपील नजर आयी.

धर्म और जाति के आधार पर नेताओं द्वारा वोट मांगे जाने पर एतराज भी जता दिया. छात्राओं के चेहरे पर भेदभाव रहित एक देश का संदेश भी नजर आया. मेरा वोट मेरी ताकत, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत का गौरव बढ़ाने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सम्मान कायम रखने का संकल्प दिखा. मौके पर छात्राओं ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता के हाथ सबसे बड़ी ताकत होती है. वोटिंग के प्रति उदासीनता लोकतंत्र के लिए घातक है.
धर्म, जाति और क्षेत्रीयता के नाम पर लोगों को बांट कर वोट मांगनेवाले नेताओं को वोट की चोट से जवाब देना चाहिए. छात्राओं की इस मुहिम में शिक्षक भी शामिल हुए. अपने आसपास मतदाताओं को जागरूक करने और वोटिंग का परसेंटेज बढ़ाने पर बल दिया. फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में सेजल श्रीवास्तव, साक्षी गोस्वामी, अंजली चौधरी, माही नूर, लक्ष्मी कुमारी, मनीषा, सोनाली, प्रियंका, बरखा, खुशी आदि छात्राओं ने भाग लिया.
जबकि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सुंबुल, तनीषा, अनुराधा, रिया, दिव्या, अर्चिता सहित अन्य छात्राओ ने भाग लिया. मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो स्नेह कुमार ने छात्राओं को लोकतंत्र और मतदान की अहमियत के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि प्रशासन सुदृढ़ बने और चुनी गयी सरकार जनता के हितों के लिए काम करे, यह तभी संभव है जब देश के शत-प्रतिशत मतदाता अपना मतदान करेंगे.
आज भी कई पढ़े-लिखे, बुद्धिजीवी लोग मतदान करने नहीं जाते, क्योंकि उन्हें लगता है कि चुनाव पैसे वालों और भ्रष्ट नेताओं का खेल है. यह सोच गलत है. हमारा वोट वह अस्त्र है जिससे हम गलत लोगों को सत्ता ही नहीं राजनीति से बेदखल कर सकते हैं. मौके पर कॉलेज के शिक्षक बीके बड़ाइक, रुणा कुमारी, अवध किशोर मिश्रा, शशि कुमारी, फरजाना खातून, चंद्रशेखर प्रसाद चांद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें