लोहरदगा : इंटर कॉलेज किस्को में प्रभात खबर ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इसमें लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की गयी. मौके पर छात्र-छात्राओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करते हुए कहा गया कि अपने आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करें और मतदान के दिन सबको लेकर मतदान करने अवश्य जायें. अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और मजबूत सरकार बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें.
मौके पर प्रधानाध्यापक औबेदुलाह परवेज ने कहा अधिक से अधिक मतदान कर स्थिर सरकार चुनें. साथ ही अपने गांव घर के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें. उन्होंने लोगों से कहा कि पहले मतदान फिर जलपान करें. मतदान कर सरकार चुनने का अवसर पांच साल में एक बार आता है जिसे व्यर्थ न जाने दें. मतदान के इस महापर्व में बूढ़े-बुजुर्ग, महिला-पुरुष एवं युवा वोट अवश्य करें और एक जुझारू और शिक्षित नेता का चुनाव करें. मौके पर इमाम जफर, अरुण कुमार, कलिंदर मुंडा, अजय उरांव, जानकी मुंडा सहित काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे.