लोहरदगा : शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर लोहरदगा में कार्यक्रम आयोजित कर कक्षा छह व सात का वार्षिक परीक्षाफल वितरण किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, ऊं व भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित व दीप जला कर किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में सीआरपीएफ 158 बटालियन के कमांडेंट आशुतोष शरण उपस्थित थे. मौके पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने मंजिल को पाने के लिए पहले लक्ष्य निर्धारित करें.
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को 25 वर्ष की अवस्था तक मन लगा कर पढ़ाई करना चाहिए, तभी आप आगे का जीवन सुखमय जी सकते है. साथ ही साथ सैनिक बनने के लिए निर्धारित योग्यता को विस्तार से बताया. विद्यालय के संरक्षक कृष्णा प्रसाद ने कहा कि असफलताओं के डर से प्रयास में कमी नहीं करनी चाहिए. विद्यालय के अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल ने सफल विद्यार्थियो को प्रोत्साहित किया. साथ ही स्थान नहीं प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को प्रयास कर स्थान पाने की प्रेरणा दी.
अतिथियों का परिचय प्रभारी प्रधानाचार्य अमरकांत शुक्ला ने कराया. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कुमार उपाध्याय ने किया. प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय नित्य नये आयाम गढ़ रहा है. अभिभावक प्रतिदिन अपने बच्चों के शैक्षिक परिचर्चा करेंगे, तो इसका सकारात्मक परिणाम दिखेगा. परीक्षा परिणाम छह ए में प्रथम स्थान हर्षित राज, द्वितीय स्थान रोशन कुमार, तृतीय स्थान अमित कुमार ठाकुर, छह बी में प्रथम स्थान आयुषि सिंह, द्वितीय स्थान प्रतिमा व तृतीय स्थान आरती बारा, सप्तम ए प्रथम स्थान निशा मिंज, द्वितीय स्थान आरती शुक्ला, तृतीय स्थान निशांत कुमार, सात बी में प्रथम स्थान सत्यम कुमार जायसवाल, द्वितीय स्थान अनिल उरांव, तृतीय स्थान लक्ष्मी मांझी व सप्तम सी में प्रथम स्थान सुधाकर मिश्रा, दूसरा स्थान तारिणी ज्योति लकड़ा, तीसरा स्थान विश्वास कुमार साहू ने प्राप्त किया. मौके पर विषय सह अधिकतम अंक प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को प्रेरित कर पुरस्कृत किया गया. अनुशासन व विद्यालय वेश में अपने कक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया.