लोहरदगा़ : सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर चोरी की बाइक के साथ अजय महतो को गिरफ्तार किया. सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर राणा जयप्रकाश ने बताया कि उन्हें गुप्त सुचना मिली थी कि पतराटोली के समीप एक युवक चोरी की बाइक लेकर घूम रहा है.
इसके बाद छापामारी दल का गठन कर अपराधी को पकड़ने का निर्देश दिया गया. छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पतराटोली से अजय महतो नामक युवक को प्लसर मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा. बाइक के नंबर प्लेट पर जेएच 01 बीयू 7167 लिखा है. जांच के क्रम में पाया गया कि बाइक पर लगा नंबर डिस्कवर बाइक का नंबर है.
युवक को बरामद बाइक के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया गया. जहां मामला दर्ज किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त अजय महतो पिता जलेश्वर महतो सेरेगदाग थाना के दुंदरू गांव निवासी है. इस पर पहले भी बाइक चोरी का मामला सदर थाना में दर्ज है. छापामारी दल में सअनि सुकू सोरेंन, हवलदार गला प्रधान सवैया, कल्याण बेसरा, प्रशांत गौरव शामिल थे.