लोहरदगा : जिले के अनुमोदित पारा शिक्षक एक जुलाई से समाहरणालय के सामने आमरण अनशन करेंगे. इनका कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद इनकी नियुक्ति के लिए डीएसइ के द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया था कि एक माह के अंदर इस मामले का निष्पादन कर दिया जायेगा. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से इन लोगों में रोष व्याप्त है.
इस मामले में दिलीप कुमार, अनिल कुमार साहू, राहूल कुमार, कौशल शाहदेव, कुलदीप शाहदेव, निशा महतो, सिंकु केसरी, अरशद इमाम, रिजवान जाहिद, अंजना सिंह, अतुल कुमार, विजय साहू, महेश्वरी प्रजापति का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जायेगी, वे अनशन पर बैठे रहेंगे.