19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा : हिसरी में उपायुक्त का जनता दरबार, ग्रामीणों ने खुलकर रखी अपनी समस्‍याएं

।। गोपी कुंवर ।। लोहरदगा : मेरले गांव में बुधवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें ग्रामीणों की ओर से अपनी व्‍यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याएं उपायुक्त आकांक्षा रंजन के समक्ष रखीं. वहीं विभिन्न विभागों ने योजनाओं से संबंधित प्राप्त किये गए लक्ष्यों के बारे जानकारी दी. वहीं कृषि विभाग द्वारा मृदा जांच, मृदा […]

।। गोपी कुंवर ।।

लोहरदगा : मेरले गांव में बुधवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें ग्रामीणों की ओर से अपनी व्‍यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याएं उपायुक्त आकांक्षा रंजन के समक्ष रखीं. वहीं विभिन्न विभागों ने योजनाओं से संबंधित प्राप्त किये गए लक्ष्यों के बारे जानकारी दी.

वहीं कृषि विभाग द्वारा मृदा जांच, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन की जानकारी दी. बाल समाज कल्याण विभाग द्वारा मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लाभुकों की जानकारी दी गयी. बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र के जरिये गर्भवती महिलाओं व 6 माह से 3 वर्ष की उम्र तक के बच्चों को पूरक पोषाहार की सुविधाएं दी जा रही हैं.

स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) में 1720 विभिन्न बीमारियों का ईलाज मुफ्त होता है. जिले के 12 प्राइवेट अस्पतालों में भी इस योजना की सुविधा मिल रही है. इनमें संजीवनी अस्पताल, गौतम नर्सिंग होम, नीलराज हॉस्पिटल, लक्ष्मी नर्सिंग होम, शकुंतला नर्सिंग, मधुर सेवा सदन, नारायण अस्पताल, साईं नर्सिंग होम आदि प्रमुख रूप शामिल हैं. जिनका गोल्डन कार्ड नहीं बना है वे अपना कार्ड बनवा सकते हैं.

जिला आपूर्ति पदाधिकारी की ओर से बताया गया कि किस्को में जन वितरण प्रणाली 56 दुकानें और हिसरी पांचयत में 4 दुकानें हैं. इसमें 9242 लाल कार्ड और 2165 अंत्योदय कार्डधारी हैं. जिनके पास कार्ड नहीं है, उन्हें आकस्मिक खाद्यान्न कोष से मुखिया एवं पंचायत सेवक के खाते में 10 हजार रुपये की राशि उपलब्ध करायी गई है. इस मामले पर उपायुक्त महोदया ने अभावग्रस्त को बाजार दर से राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

* 37 परिवारों को मिला मुफ्त गैस कनेक्शन

उज्ज्वला योजना के तहत उपायुक्त महोदया ने 37 परिवारों के बीच मुफ्त गैस कनेक्शन कार्ड चूल्हा सहित का वितरण किया. उन्होंने छूट गये परिवारों को भी इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन देने को कहा. सभी 37 लाभुक परिवारों को देवभारत एजेंसी के माध्यम से गैस वितरण किया गया. इसके अलावा 4 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश गिफ्ट के साथ कराई गई. लाभुकों में शाहबीर साहू, आशा देवी, भरत साहू और रामवृक्ष साहू शामिल थे.

* जिन लोगों ने उठायीं अपनी समस्याएं

प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष ने वृद्धा पेंशन, विधवा पेंसन,सहित जोड़ा अम्बा से मेरले ग्राम तक पथ निर्माण की बात रखी. जनता दरबार में लीला देवी ने आवास, सोनामनी उरांव छोट चोरगाई ने जोड़ा अम्बा से मेरले तक सड़क निर्माण, पंचम लोहरा ने बड़ चोरगाई के अमन टोला तथा रणण्टोला में छूटे 50 घर मे बिजली देने, बरटोली व तेतरटोली में चापानल, पशुओं के लिए पीने का पानी की समस्या, बीरबल उरांव ने हिजरी में चापाकल खराबी आदि की समस्याएं उठायीं.

उपायुक्त ने सभी समस्याओं का निबटारा जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया गया.सभी मामलों को सुनने के बाद उपायुक्त ने कहा कि जोड़ा अम्बा से मेरले तक पथ निर्माण की स्वीकृति मिल गई है, जल्द ही कार्य प्रारंभ होगी. राशन कार्ड के संबंध में कहा कि जो लोग सक्षम होने के बावजूद राशन कार्ड का लाभ उठा ले रहे हैं वे कार्ड सरेंडर करें.राज्य में 80% लोगों को अच्छादित करने का नियम है, जबकि जिले में अधिक लोग अच्छादित हैं. कुछ सक्षम लोग भी राशन कार्ड का लाभ ले रहे हैं. अगर सक्षम लोग सरेंडर नहीं करते हैं तो उनके ऊपर करवाई होगी, सक्षम लोग कार्ड सरेंडर करेंगे तो योग्य लाभुकों को कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा.

उपायुक्त ने कहा कि प्रगति के पथ पर हम सभी मिलकर आगे बढ़ेंगे. उपायुक्त ने राजकीयकृत मध्य विद्यालय मेरले का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये. जनता दरबार मे विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाये गये तथा जनता की समस्याओं के आवेदन प्राप्त कर समाधान की कार्रवाई की गई.

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की एल ई डी प्रचार वाहन के द्वारा आयुष्मान भारत, 181 मुख्यमंत्री जनसंवाद से लाभ,मतदाता जागरूकता,सुकन्या योजना,कृषि आशीर्वाद योजना आदि की वीडियो आमजनों के समक्ष जनता दरबार मे जनजागरूकता के लिए प्रदर्शित की गई. जनता दरबार में उपविकास आयुक्त आर रोनिटा, सिविल सर्जन विजय कुमार, सहित जिले एवं प्रखंड के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel