कुड़ू : आसन्न लोकसभा चुनाव को देखते हुए बुधवार को उपायुक्त आकांक्षा रंजन तथा एसपी प्रियदर्शी आलोक ने तीन कलस्टर तथा तीन मतदान केंद्रों का बूथ सत्यापन किया. मतदान केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में डीसी तथा एसपी ने सुरक्षाकर्मियों के ठहरने, कलस्टर से मतदान केंद्रों तक पोलिंग पार्टी के आवागमन से लेकर मतदान के […]
कुड़ू : आसन्न लोकसभा चुनाव को देखते हुए बुधवार को उपायुक्त आकांक्षा रंजन तथा एसपी प्रियदर्शी आलोक ने तीन कलस्टर तथा तीन मतदान केंद्रों का बूथ सत्यापन किया.
मतदान केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में डीसी तथा एसपी ने सुरक्षाकर्मियों के ठहरने, कलस्टर से मतदान केंद्रों तक पोलिंग पार्टी के आवागमन से लेकर मतदान के लिए निर्धारित कमरों, पेयजल, शौचालय समेत अन्य तैयारियों की जानकारी संबंधित विद्यालय के शिक्षकों से लिया. उपायुक्त ने बीडीओ तथा सीओ को कई दिशा-निर्देश जारी किया. बताया जाता है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर डीसी तथा एसपी द्वारा मतदान केंद्रों तथा कलस्टर का सत्यापन किया जा रहा है.
सत्यापन में इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि मतदान कराने के लिए आने वाले सुरक्षाकर्मियों, पोलिंग पार्टी को कलस्टरों में ठहरने की पूरी व्यवस्था है कि नहीं. कुड़ू प्रखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर सात कलस्टर का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें बुनियादी विद्यालय कुड़ू, सलगी उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कुंदगड़ा मध्य विद्यालय, लावागांई विद्यालय, कोलसिमरी विद्यालय, बालिका मध्य विद्यालय टाकू समेत अन्य विद्यालय शामिल है. बताया जाता है कि दो नये कलस्टर बनाने की चर्चा चल रही है.
इन कलस्टरों में सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्था कैसी है इसकी जानकारी ली जा रही है. बुधवार को डीसी और एसपी ने बालिका मध्य विद्यालय टाकू,मध्य विद्यालय कोलसिमरी, मध्य विद्यालय उमरी, प्राथमिक विद्यालय सुकुरहुटू, बारीडीह तथा लावागांई विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद सुरक्षाकर्मियों तथा पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्रों तक आने-जाने पर विचार-विमर्श किया गया. जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है इसके लिए सभी निर्वाचन कोषांग का गठन करते हुए मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है़ बूथ निरीक्षण के क्रम में बीडीओ राजश्री ललिता बाखला, सीओ रविश राज सिंह, प्रभारी थाना प्रभारी बीके दीक्षित, संजय कुमार, किशोर उरांव, गौरीश गौरव, पंचायत सचिव प्रदीप तिवारी, देवकांत उरांव, सीताराम उरांव, शिक्षक योगेंद्र नारायण यादव, नवल प्रसाद समेत अन्य शामिल थे.