29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार प्राइवेट स्कूलों को मान्यता दे : डाॅ वर्णवाल

सतगावां : प्रखंड के झारखंड सेंट्रल पब्लिक रामडीह में सोमवार को प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा विभिन्न मांगों को जिला स्तरीय कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. इसके पूर्व झारखंड सेंट्रल पब्लिक स्कूल रामडीह में सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अजय कुमार व संचालन कोषाध्यक्ष […]

सतगावां : प्रखंड के झारखंड सेंट्रल पब्लिक रामडीह में सोमवार को प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा विभिन्न मांगों को जिला स्तरीय कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. इसके पूर्व झारखंड सेंट्रल पब्लिक स्कूल रामडीह में सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अजय कुमार व संचालन कोषाध्यक्ष अभय कुमार ने किया.
मौके पर मुख्य अतिथि प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डाॅ बीएनपी वर्णवाल ने कहा कि बिहार सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को मान्यता दी है, पर अभी तक झारखंड सरकार द्वारा इसपर कोई पहल नहीं की गयी है. हम चाहते हैं कि झारखंड सरकार नवोदय, नेतरहाट तथा सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षाओं में प्राइवेट स्कूल के बच्चों को शामिल होने देने अनुमति दे. बच्चों को आठवीं बोर्ड में शामिल व नवम वर्ग में नामांकन की अनुमति दी जाये.
बिहार राज्य में आरटीइ एक्ट की मान्यता दी गयी है इसे झारखंड में भी लागू किया जाये. वहीं राजद के प्रखंड अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने कहा कि झारखंड सरकार प्राईवेट स्कूल के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं. वहीं राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान के सचिव मनोज दांगी ने कहा कि सरकारी विद्यालय के शिक्षकों से कम मेहनत प्राइवेट स्कूल के द्वारा नहीं किया जाता है. इन्हें भी बिहार की तरह प्राइवेट स्कूलों को मान्यता मिलनी चाहिए. वहीं कार्यक्रम के बाद तीन सूत्री मांगों को लेकर कैंडल मार्च की गई.
मांगों में निजी विद्यालय को बिहार के तर्ज पर आरटीई के अंतर्गत मान्यता दी जाये, सभी निजी विद्यालयों को आठवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल की जाय, नवोदय, नेतरहाट और सैनिक स्कूल में प्रवेश करने के लिए फार्म भरने की अनुमति दी जाय. कार्यक्रम की शुरुआत पुष्पा कुमारी व इंदु कुमारी द्वारा स्वागत गान से की. मौके पर जिप सदस्य भुवनेश्वर राम, सचिव तौफीक हुसैन, ओपी राय, सीताराम सिंह, प्रवीण कुमार, दिलीप यादव, अजय कुमार, कृष्णनंदन प्रसाद, भुवनेश्वर प्रसाद यादव, भानू कुमार, वरूण कुमार, सतीश पांडेय, विकास कुमार, कुमार रविकांत, सुनील कुमार, पंकज कुमार, प्रिंस कुमार, रंजीत कुमार, सोनी कुमारी, हिरामन मिस्त्री, अजय अग्रवाल, नीलकंठ वर्णवाल, मुन्ना कुमार वर्णवाल, गगन कुमार, दीपक कुमार, जयप्रकाश मेहता, अनिल कुमार, रामदेव यादव, धर्मेन्द्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधि विनोद यादव, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार शशि, प्रह्लाद सिंह, रंजीत सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें