14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय से नहीं मिली सामग्री दो सिंचाई कूप हुए ध्वस्त

कुड़ू (लोहरदगा) : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट के तहत 14 पंचायतों मे संचालित सिंचाई कूप खुदाई कार्य में सरकारी बाबूओं की लेटलतीफी के कारण दो सिंचाई कूप धवस्त हो गया है. प्रखंड के चंदलासो पंचायत में एक तथा बड़की चांपी पंचायत में एक सिंचाई कूप बनने से पहले ध्वस्त हो गया. लाभुकों […]

कुड़ू (लोहरदगा) : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट के तहत 14 पंचायतों मे संचालित सिंचाई कूप खुदाई कार्य में सरकारी बाबूओं की लेटलतीफी के कारण दो सिंचाई कूप धवस्त हो गया है. प्रखंड के चंदलासो पंचायत में एक तथा बड़की चांपी पंचायत में एक सिंचाई कूप बनने से पहले ध्वस्त हो गया. लाभुकों ने समय से सामग्री नहीं मिलने की बात बताते हुए बीडीओ को लिखित आवेदन दिया है. बताया जाता है कि चंदलासो पंचायत के हेंजला गांव निवासी रामकिशुन रजवार का सिंचाई कूप मनरेगा से स्वीकृत हुआ था. चालू वित्तीय वर्ष 2018 -2019 के तहत बननेवाले रामकिशुन रजवार के सिंचाई कुप खुदाई कार्य चल रहा था.

लगभग 26 फीट खुदाई हो गया था. रामकिशुन रजवार ने बताया कि ईंट मिली थी. बालू तथा चिप्स सरिया समय पर नहीं मिला. लगभग पांच फीट कुआं बांधने के बाद कई बार सामग्री की मांग की गयी, लेकिन सामग्री नहीं मिली. कुआं में काफी पानी आ गया था. अपने पैसे से पानी निकाला, लेकिन समय से सामग्री नहीं मिलने के कारण सिंचाई कूप धवस्त हो गया. पिछले वित्तीय वर्ष 2017 -2018 में बड़की चांपी में सरस्वती देवी का सिंचाई कूप मनरेगा से स्वीकृत हुआ था. समय नहीं होने के कारण इस साल खुदाई हो रहा था. समय से ना तो ईट मिली ना ही बालू, सीमेंट तथा चिप्स, सरिया, नतीजा कुआं बांधने का काम शुरू नहीं हो पाया. सरस्वती देवी ने बताया कि हाल मे दो गाड़ी ईंट, तीन गाड़ी बालू, आधा गाड़ी चिप्स, 30 बैग सीमेंट मिला . कुआं जब गिर गया तब सामग्री की आपूर्ति की गयी. मजदूरों का मजदूरी भी बकाया है. मजदूर काम नहीं करना चाहते हैं. सिंचाई कूप ध्वस्त हो गया. बताया जाता है कि प्रखंड में संचालित सिंचाई कूप खुदाई कार्य में कई पंचायतों में लाभुक सामग्री की मांग कर रहे हैं, लेकिन सामग्री नहीं दी जा रही है . लाभुक सामग्री की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. इस संबंध में बीडीओ राजश्री ललिता बाखला ने बताया कि एक सिंचाई कूप ध्वस्त होने की सूचना मिली है .बड़की चांपी पंचायत में सिंचाई कूप में मिट्टी भर गया है. पंचायत सचिव को आदेश दिया गया है कि सामग्री उपलब्ध कराने के लिए सिंचाई कूप बांधने का काम करायें. सिंचाई कूप में जहां भी सामग्री की कमी हो रही है, सभी संबंधित पंचायत सचिवों को आदेश दिया गया है. सिंचाई कूप ध्वस्त नही होने देंगे. सिंचाई कूप ध्वस्त होने पर कार्रवाई होगी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें