लोहरदगा : नगर परिषद लोहरदगा में बरती गयी अनियमितता की जांच उपायुक्त के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी राजमहेश्वरम ने की़ जांच में कई चौकानेवाले मामले सामने आयें. जांच के क्रम में एसडीओ ने पाया की नगर परिषद में नियम विरुद्ध राशि की निकासी कर ली गयी है. एसडीओ ने उपायुक्त को दिये जांच प्रतिवेदन में कहा है कि नगर परिषद में महालेखाकार के कार्यालय झारखंड रांची से बिना प्राधिकार के 906675 रुपये की निकासी कर ली गयी है तथा तथ्य को छिपाते हुए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद लोहरदगा द्वारा एसडीओ लोहरदगा से प्रतिहस्ताक्षरित कराते हुए राशि की निकासी की गयी है.
इस तथ्य को कोषागार पदाधिकारी लोहरदगा से भी छिपाया गया है. इस प्रकार वित्तीय नियमों का उल्लंघन करते हुए राशि की निकासी की गयी है. इस संबंध में महालेखाकार ने कारणपृच्छा भी की है. एसडीओ ने जांच प्रतिवेदन में कहा है कि जांच के क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी गंगा राम ठाकुर उपलब्ध नहीं थे. पूछे जाने पर प्रधान सहायक द्वारा बताया गया कि वे कोई विभागीय कार्य से रांची गये हुए हैं. प्रधान सहायक तथा उपलब्ध अन्य कर्मियों को बार-बार निर्देश दिये जाने के बावजूद भी उनके द्वारा जांच के लिए सामान्य रोकड़ पुस्त, सहायक रोकड़ पुस्त, अग्रिम पंजी, अभिश्रव पंजी, रक्षित संचिका तथा जांच से संबंधित योजनाओं का अभिलेख आदि उपलब्ध नहीं कराया जा रहा था. अनुमंडल पदाधिकारी ने जांच प्रतिवेदन में कहा है कि जांच के दौरान उन्हें नगर परिषद में सहयोग नहीं किया गया और बहुत सारे कागजात अनुपलब्ध रहे.