14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करोड़ों की परिसंपत्तियों का किया जायेगा वितरण : डीसी

कुड़ू (लोहरदगा) : गंगा-दशहरा के मौके पर दामोदर नद के उदगम स्थल चूल्हापानी में 24 मई को कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. गंगा दशहरा के मौके पर सलगी पंचायत में जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू होंगी . कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने […]

कुड़ू (लोहरदगा) : गंगा-दशहरा के मौके पर दामोदर नद के उदगम स्थल चूल्हापानी में 24 मई को कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. गंगा दशहरा के मौके पर सलगी पंचायत में जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू होंगी . कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. बुधवार को तैयारी का जायजा लेने उपायुक्त बिनोद कुमार, पुलिस अधीक्षक राजकुमार लकड़ा, अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, एसडीओ राज महेशवरम गंगा दामोदर महोत्सव के संयोजक ओमप्रकाश सिंह समेत जिले की कई अधिकारी सलगी पहुंचे.

उपायुक्त बिनोद कुमार ने बताया कि लगभग दस करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण होगा. लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से बननेवाले जिले के विभिन्न विकास योजनाओं की आधारशिला तथा उदघाटन किया जायेगा. चुल्हापानी गांव में आजादी के 71 साल बाद पहली बार बिजली आपूर्ति का शुभारंभ किया जायेगा. कई को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. 24 मई से सात जून तक जल संचयन दिवस मनाया जायेगा . इस योजना के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों मे पचास तालाबों के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया जायेगा. सलगी मे बेचन महतो के तालाब जीर्णोद्धार का शुभारंभ राज्यपाल करेंगी.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे : पुलिस अधीक्षक राजकुमार लकड़ा ने बताया कि राज्यपाल समेत तमाम अतिथियों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
सुबह आठ बजे से शुरू होगा कार्यक्रम : गंगा दशहरा कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है . गंगा दामोदर महोत्सव के जिला संयोजक बालकृष्णा सिंह ने बताया कि दामोदर नद के उदगम स्थल चूल्हापानी मे सुबह आठ बजे से कार्यक्रम शुरू होगा, सुबह में दामोदर नद के उदगम स्थल में पूजा-अर्चना होगी. हवन व आरती के बाद प्रसाद वितरण तथा भंडारा होगा . 11 बजे से सलगी में मुख्य कार्यक्रम होगा.
केंद्रीय मंत्री समेत कई अतिथि आयेंगे
गंगा दशहरा के मौके पर मुख्य अतिथि राज्यपाल द्रैपदी मुर्मू , विशिष्ट अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्रीचंद प्रजापति, राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, विधायक सुखदेव भगत, चमरा लिंडा, जिला परिषद अध्यक्ष सुनैना कुमारी, गंगा दामोदर महोत्सव के पदाधिकारी समेत सभी जनप्रतिनिधि शामिल होंगे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें