नामुदाग में ट्रेकर व बोलेरो में भिड़ंत, पांच लोग घायल
Advertisement
डीइओ के निरीक्षण से खुल रही है शिक्षा व्यवस्था में लापरवाही की पोल
नामुदाग में ट्रेकर व बोलेरो में भिड़ंत, पांच लोग घायल कुड़ू : कुड़ू और चंदवा थाना की सीमा पर स्थित नामुदाग के 33 नंबर रेलवे पुलिया के समीप शनिवार को बोलेरो तथा ट्रेकर के बीच हुई टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को आइसर्ट अस्पताल बसारडीह में भर्ती कराया गया. इसमें एक […]
कुड़ू : कुड़ू और चंदवा थाना की सीमा पर स्थित नामुदाग के 33 नंबर रेलवे पुलिया के समीप शनिवार को बोलेरो तथा ट्रेकर के बीच हुई टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को आइसर्ट अस्पताल बसारडीह में भर्ती कराया गया. इसमें एक महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस को सूचना दी गयी है़ कुड़ू पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों वाहनों को कब्जे में कर जांच शुरू कर दी है.
बताया जाता है कि कुड़ू थाना क्षेत्र के सलगी महतो टोली से शादी समारोह में शामिल होने चंदवा थाना क्षेत्र के दामोदर गांव ट्रेकर पर सवार होकर महतो टोली के लोग जा रहे थे. वहीं चतरा जिले के सिमरिया से एक शादी में शामिल होने बोलेरो पर सवार होकर बाराती लोहरदगा की तरफ जा रहे थे. इसी बीच नामुदाग गांव के समीप दोनों वाहनों में टक्कर हो गयी. इस घटना में महतो टोली निवासी संजोती देवी, चरिया देवी, ज्योति कुमारी, मसियातू की राजमुनी कुमारी समेत अन्य घायल हो गये़
सभी को बसारडीह अस्पताल ले जाया गया. राजमुनी कुमारी की हालत ज्यादा नाजुक है. कुड़ू पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. जांच जारी है. दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये हैं. हादसे के बाद लोहरदगा-लुकुइया मुख्य पथ पर आवागमन ठप हो गया है. सड़क जाम से वाहनों की कतार लग गयी थी. पुलिस ने जाम हटाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement