17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव विकसित होगा, तो जिले का विकास होगा : केंद्रीय मंत्री

किस्को,लोहरदगा : महिला मंडल किस्को द्वारा किस्को प्रखंड परिसर में मजदूर दिवस मनाया गया. इसमें मनरेगा में चल रहे गड़बड़ी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया. इसमें मुख्य रूप से कम मजदूरी मिलने और सौ दिन काम ना मिलने के खिलाफ नारेबाजी की गयी. मनरेगा के चल रहे काम में पानी की व्यवस्था, छाया की […]

किस्को,लोहरदगा : महिला मंडल किस्को द्वारा किस्को प्रखंड परिसर में मजदूर दिवस मनाया गया. इसमें मनरेगा में चल रहे गड़बड़ी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया. इसमें मुख्य रूप से कम मजदूरी मिलने और सौ दिन काम ना मिलने के खिलाफ नारेबाजी की गयी. मनरेगा के चल रहे काम में पानी की व्यवस्था, छाया की व्यवस्था दवाई की व्यवस्था ना होने के कारण सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.

मजदूरों ने सरकार द्वारा मनरेगा मजदूरी दर को 168 रुपये से बढ़ा कर झारखंड राज्य के श्रम विभाग की न्यूनतम मजदूरी दर के बराबर करने, मजदूरों की मजदूरी भुगतान की अवधि, को दस दिन से कम करने, मजदूरों को मस्टर रॉल के साथ मेट का मस्टर रॉल देने, मेट का भुगतान भी समय से किया जाये. इससे मजदूरों को काम करने में रूचि लगे, सभी गांव में ज्यादा से ज्यादा मिट्टी का काम खोलने पता ग्राम सभा द्वारा चयनित योजनाएं को खोलने,
एवं अब तक के सभी बकाया भुगतान को विलंब भुगतान के साथ जल्द से जल्द मजदूरों को देने जैसे मांग मजदूरों द्वारा रखा गया. मजदूर दिवस के अवसर पर कुल 1450 मजदूरों का हस्ताक्षर एवं 1150 मजदूरों ने अपने आवेदन मजदूरी दर वृद्धि करने के लिए जमा किये. साथ ही गांव से आए हुए मजदूरों ने खुलकर अपनी शिकायतें रखें. मजदूरों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी. मौके पर मुख्य अतिथि सामाजिक अंकेक्षण इकाई तारामुणि साहू एवं संजय कुमार, महिला विकास मंडल से सोनू खान, बिनोद कुजूर, लालिमा भगत, सुधा कुजूर, मनरेगा सहायता केंद्र से ममता प्रेमिका टोपो, शांति देवी, प्रदान से रमेश, अभिषेक, सीएफटी से चंदन, सियाराम, सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें