12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा में 115 से 120 मिमी बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त

लोहरदगा में 115 से 120 मिमी बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त

लोहरदगा़ माॅनसून की पहली बारिश ने ही लोहरदगा में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. मंगलवार की रात से लगातार हो रही जम कर बारिश से खेत-खलिहान में पानी भर गया है. नदियों में पानी का बहाव तेज हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार लोहरदगा में 115 से 120 मिमी बारिश दर्ज की गयी है़ जोरदार बारिश को देख कुछ किसानों ने बताया कि खेती किसानी के लिए खेतों में जमा पानी लाभकारी नहीं है. गर्मी के मौसम में खेतों में लगी सब्जियों की फसल को इस बारिश से भारी नुकसान पहुंचने की संभावना है. लगातार हो रही बारिश से विद्युत व्यवस्था भी चरमरा गयी है. नदी नालों में पानी का बहाव तेज हो गया है. वहीं खराब सड़कों में पानी भर गया है जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण ग्रामीण सड़कों पर पानी भर गया जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ चौक-चौराहाें और सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा. सरकारी कार्यालय में भी उपस्थित कम देखी गयी. बारिश को लेकर किसानों का कहना है कि पहली बारिश से ही खेतों में पानी जमा हो गया है. खेतों में बिचड़ा डालने के लिए खेतों को जोतना आवश्यक है, लेकिन पानी इतना भर गया है कि 15 दिनों तक अभी खेतों की जुताई नहीं की जा सकती है. इससे खेती किसानी के काम में परेशानी होगी. कुछ किसानों ने बताया कि रोपनी के लिए बिचड़े लगाने में भी रिस्क है. खेतों में पानी भरे रहने के कारण बीज के सड़ने की आशंका बनी रहती है. किसानों ने बताया कि अब किसान परंपरागत खेती नहीं करते, बल्कि वैज्ञानिक तरीके से खेती करते हैं. ऐसे में महंगे बीज किसान अपने खेतों में डालते हैं यदि बिचड़ा के लिए डाला गया बीज सड़ गया तो उन्हें काफी नुकसान होगा. लगातार बारिश के कारण कई विद्यालय भवनों के सामने पानी का जल जमाव हो गया है. जिसके कारण विद्यार्थियों को स्कूल पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इधर माॅनसून की बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. विभिन्न विभागों के कर्मियों को किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel