10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11: 50 बजे तक नहीं खुला कार्यालय

कोडरमा : ग्रामीण इलाकों में सरकारी कार्यालयों व संस्थाओं के लेट लतीफ से खुलने की शिकायत तो अक्सर सामने आती रहती है, पर जिले के मुख्य जगह पर स्थित किसी विभाग का कार्यालय दोपहर तक नहीं खुले, तो इसे क्या कहेंगे. जी हां, ये हाल सोमवार को विद्युत विभाग का झुमरीतिलैया स्थित विद्युत कार्यपालक अभियंता […]

कोडरमा : ग्रामीण इलाकों में सरकारी कार्यालयों व संस्थाओं के लेट लतीफ से खुलने की शिकायत तो अक्सर सामने आती रहती है, पर जिले के मुख्य जगह पर स्थित किसी विभाग का कार्यालय दोपहर तक नहीं खुले, तो इसे क्या कहेंगे. जी हां, ये हाल सोमवार को विद्युत विभाग का झुमरीतिलैया स्थित विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय का दिखा. यहां कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगे गेट में सुबह करीब 11:45 बजे तक ताला लटका रहा. यही नहीं ताला लगा होने के कारण विभाग के कर्मी तो बाहर इंतजार करते दिखे ही अपने कामकाज से विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंचे लोग भी कार्यालय खुलने का इंतजार करते रहे.

दरअसल, विद्युत विभाग के इस कार्यालय को रोजाना खोलने का कार्य दैनिक कर्मी करता है, पर सोमवार सुबह को वह कार्यालय खोलने के लिए पहुंचा ही नहीं. कुछ लोग अपने काम से सुबह 10 बजे ही कार्यालय पहुंच गये थे तो यहां कार्यरत कर्मी भी पहुंचे हुए थे. काफी इंतजार के बाद भी कार्यालय का ताला नहीं खुला तो चाबी रखने वाले कर्मी की खोजबीन शुरू हुई. जानकारी मिली की कर्मी के परिवार में किसी की तबीयत अचानक खराब होने के कारण वह आ नहीं सका. ऐसे में चाबी लाने के लिए दूसरा कर्मी गया हुआ है.
जब तक चाबी नहीं अायी, तब तक सभी लोग कार्यालय के बाहर इंतजार करते रहे. सुबह करीब 11:50 बजे दूसरे कर्मी ने चाबी लाकर ताला खोला, तो इंतजार कर रहे सभी कर्मी व आम लोग कार्यालय के अंदर जा सके. विद्युत विभाग के कार्यालय का यह हाल सोमवार को चर्चा का विषय बना रहा. अपने काम से पहुंचे चिलोडीह निवासी बुजुर्ग अयाज खान ने बताया कि वे सुबह नौ बजे ही आये हैं. काफी इंतजार किया तो कार्यालय खुला.
मुख्य गेट पर लगा रहा ताला, इंतजार करते रहे कर्मचारी और आम लोग
विभाग के कार्यालय को रोजाना खोलने की जिम्मेदारी एक कर्मी की है. उसके परिवार में एक सदस्य की तबीयत खराब होने के कारण वह नहीं पहुंच सका, इसलिए कार्यालय खुलने में देरी हुई. ताला खोलने को लेकर व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है. अब तीन लोगों के पास चाबी रहेगी. आगे से ऐसा नहीं होगा.
दिनेश कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें