9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपदा के बारे में जानकारी जरूर रखें : विभाकर कुमार

किस्को : प्रखंड मुख्यालय भवन में बुधवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के नौवां बटालियन ब्रेवो कंपनी द्वारा मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एनडीआरएफ की टीम के द्वारा मॉक ड्रिल कर के विशेष परिस्थिति में अपना बचाओ करने से संबंधित जानकारी दी गयी. मौके पर जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर […]

किस्को : प्रखंड मुख्यालय भवन में बुधवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के नौवां बटालियन ब्रेवो कंपनी द्वारा मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एनडीआरएफ की टीम के द्वारा मॉक ड्रिल कर के विशेष परिस्थिति में अपना बचाओ करने से संबंधित जानकारी दी गयी. मौके पर जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार ने कहा कि आपदा से संबंधित जानकारियां आवश्यक है.
इससे आपदा से निबटा जा सकता है. उन्होंने वज्रपात एवं भूकंप से बचने के बारे में कहा कि वज्रपात अधिकतर दोपहर में होता है, इस दौरान घरों में दरवाजा एवं खिड़कियों के पास नहीं रहनी चाहिए. इलेक्ट्रॉनिक पलक को सर्किट से हटा दे, उन्होंने कहा कि पानी, पहाड़ की चोटी तथा पेड़ के पास अत्यधिक वज्रपात होती हैं इसी कारण ऐसे स्थान पर लोगों को नहीं रहनी चाहिए.
एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर वीरेंद्र राठौर ने बायोलॉजिकल, रेडिएशन, न्यूक्लियर एवं केमिकल इफेक्ट बचाओ से संबंधित जानकारी होने पर खुद को एवं दूसरों को भी सुरक्षित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि रेडिएशन, न्यूक्लियर एवं केमिकल इफेक्ट से बचने की जानकारी नहीं होने के कारण देश विदेशों में बम या आइटम बम ब्लास्ट जैसी घटना होने पर हजारों लोगों अपनी जान गंवा देते हैं.
सब इंस्पेक्टर के साहू ने दुर्घटना होने के पश्चात ब्लडिंग होने पर डायरेक्ट प्रेस ब्लड रोकने की विधि बतायी. उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद अत्यधिक ब्लड निकलने से अक्सर मौतें होती है. हृदय गति को पुनः जीवित करने के लिए सीपीआर कब दी जाती है इसके बारे में विस्तार पूर्वक मॉक ड्रिल कर बताया गया. मौके पर अंचलाधिकारी विशालदीप खलखो, एनडीआरएफ के टीम में उदय नाथू उराँव, दशरथ यादव, फहीम आलम, शशिकांत सिंह, मदन मोहन तिवारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel