इस कार्यक्रम में जिले के सभी आलाधिकारी, जनप्रतिनिधि, शहरी क्षेत्र के सभी विद्यालयों के छात्र छात्राएं, शिक्षक शिक्षिकाएं, प्रबंध समिति, माता समिति के लोग शामिल होंगे. इस अवसर पर सभी कार्यालय में राष्ट्रीय एकता शपथ समारोह का आयोजन किया जायेगा. जिले के सभी विद्यालयों में एकता दिवस से संबंधित पेंटिंग, वाद विवाद, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लानेवाले विद्यार्थियों को नगर भवन में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.
बैठक में कहा गया कि अपराह्न चार बजे से पांच बजे तक समाहरणालय परिसर से बड़ा तालाब तक जवानों की विभिन्न टुकड़ियां मार्च पास्ट करेंगी. मार्च पास्ट में नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राएं बैंड दल के साथ अगुआई करेंगे. संत अन्ना स्कूल की छात्राएं बांसुरी दल के साथ मौजूद रहेंगे. मार्च पास्ट बड़ा तालाब के पास पहुंच कर सभा में तब्दील होगी. संध्या में नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें विभिन्न विद्यालयों की छात्र- छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. इसमें बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम में निर्णायक मंडली में अपर समाहर्त्ता के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम निर्णायक की भूमिका निभायेंगे.
मौके पर प्रभारी पुलिस अधीक्षक अंशुमन कुमार, सीआरपीएफ के कमांडेंट मनोज गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ पैट्रिक टेटे, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शंभुनाथ चौधरी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी उर्मिला कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा, कार्यपालक दंडाधिकारी मनीषा तिर्की, डीटीओ राजीव कुमार, डीपीओ महेश भगत, कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री बड़ाईक, सीओ अनुराग तिवारी, बीडीओ गौतम कुमार भगत, जिला नियोजन पदाधिकारी पंकज कुमार झा, इंडियन रेड क्रॉस सोसाईटी के सचिव अरूण राम, नवा बिहान जिला साक्षरता समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजेंद्र उरांव, बालकिशोर शाहदेव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.