21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 नवंबर के कार्यक्रम की सफलता पर किया गया विचार- विमर्श

लोहरदगा. जिला राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा की बैठक एतवा उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 15 नवंबर के कार्यक्रम की सफलता पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों ने अपने-अपने विचार प्रकट किये. बैठक में निष्कासित व्यक्ति जगदीप भगत व बाल मुनि उरांव द्वारा 15 नवंबर के कार्यक्रम को लेकर गलत तरीके […]

लोहरदगा. जिला राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा की बैठक एतवा उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 15 नवंबर के कार्यक्रम की सफलता पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों ने अपने-अपने विचार प्रकट किये.

बैठक में निष्कासित व्यक्ति जगदीप भगत व बाल मुनि उरांव द्वारा 15 नवंबर के कार्यक्रम को लेकर गलत तरीके से चंदा लेने पर उन लोगों से सावधान रहने की बात कही गयी. कहा गया कि यह कार्यक्रम बीएस कॉलेज में होगी.

बैठक में सोमे उरांव, जलेश्वर उरांव, सोमदेव उरांव, संतोष उरांव, करमचंद उरांव, चंद्रदेव उरांव, बिरसा उरांव, फूलदेव उरांव, बिरसा उरांव, आकाश भगत, राजमनी उरांव, फूलचंद उरांव, तुलसी उरांव, महेश्वर उरांव, चामू उरांव, राजकिशोर उरांव, कहरू उरांव, मेरी उरांव, चंपा उरांव, सुनीता उरांव, मेरी उरांव, सुशीला उरांव, प्रमेंती उरांव, बसंती उरांव, कौशल्या उरांव, पलटू उरांव, विक्रम उरांव, मनोज उरांव, रूपेश उरांव, तुलसी उरांव, गगन उरांव, महावीर उरांव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें