बैठक में निष्कासित व्यक्ति जगदीप भगत व बाल मुनि उरांव द्वारा 15 नवंबर के कार्यक्रम को लेकर गलत तरीके से चंदा लेने पर उन लोगों से सावधान रहने की बात कही गयी. कहा गया कि यह कार्यक्रम बीएस कॉलेज में होगी.
बैठक में सोमे उरांव, जलेश्वर उरांव, सोमदेव उरांव, संतोष उरांव, करमचंद उरांव, चंद्रदेव उरांव, बिरसा उरांव, फूलदेव उरांव, बिरसा उरांव, आकाश भगत, राजमनी उरांव, फूलचंद उरांव, तुलसी उरांव, महेश्वर उरांव, चामू उरांव, राजकिशोर उरांव, कहरू उरांव, मेरी उरांव, चंपा उरांव, सुनीता उरांव, मेरी उरांव, सुशीला उरांव, प्रमेंती उरांव, बसंती उरांव, कौशल्या उरांव, पलटू उरांव, विक्रम उरांव, मनोज उरांव, रूपेश उरांव, तुलसी उरांव, गगन उरांव, महावीर उरांव आदि मौजूद थे.