लोहरदगा. सदर प्रखंड के जूरिया ईदगाह मुहल्ला में पति ने अपनी पत्नी की हत्या गला दबा कर कर दी. हत्या की सूचना रुखसाना खातून के दादा इस्माइल अंसारी ने सदर थाना को दी. उन्होंने बताया कि मेरी नतनी रुखसाना खातून का निकाह जूरिया ईदगाह मुहल्ला निवासी तबारक अंसारी (पिता- हसनैन अंसारी) के साथ पांच वर्ष पूर्व हुई थी, उनकी दो बेटी भी है.
रुखसाना का पति तबारक अंसारी, उसकी सास शमीना खातून हमेशा उसके साथ मारपीट करती थी. इससे कई बार गांववालों के समक्ष पंचायत हुई. इसके बावजूद भी सास व पति उसके साथ मारपीट करते थे. कुछ दिन से अपनी बेटियों के साथ रुखसाना नदिया के करचा टोली स्थित मायके में रहती थी. बीते दिन फोन करके रुखसाना को उसके पति तबारक अंसारी ने अपने घर बुला रात में उसकी हत्या कर दी.
हत्या की सूचना जब उन्हें मिली, तो वे रुखसाना के ससुराल पहुंचे. वहां देखा कि रुखसाना की हत्या गला दबा कर कर दी गयी है. कहा है कि शमीमा खातून अपने बेटे की दूसरी शादी करना चाहती थी. सूचना के आधार पर लोहरदगा थाना में कांड संख्या 178-2017 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी तबारक अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.