विद्यालय में निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि इन विद्यालयों में विद्युत वायरिंग, बेंच-डेस्क, पोशाक का क्रय कर विद्यालय को सुसज्जित किया गया है. इन विद्यालयों में मध्याह्न भोजन का संचालन सही तरीके से किया जा रहा है. बच्चों को पूरक पोषाहार दिया जा रहा है. निरीक्षण के क्रम में एनएएस परीक्षा का भी निरीक्षण किया गया.
मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने संयोजिका को गुणवत्तायुक्त भोजन कराने का निर्देश देते हुए कहा कि सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को बच्चों को अंडा एवं फल देना सुनिश्चित करें. मध्याह्न भोजन स्वच्छ बनायें. मध्याह्न भोजन बनाने के पूर्व नियमित रूप से कीचन शेड की साफ-सफाई करें. उन्होंने शिक्षक-शिक्षिकाओं को पाठ टीका संधारण करने और लेशन प्लान बना कर शिक्षण कार्य करने का भी निर्देश दिया. डीएसइ ने निरीक्षण के क्रम में विद्यालय परिसर का भ्रमण कर विद्यालय में साफ-सफाई एवं शौचालय की साफ-सफाई का जायजा लिया गया. उन्होंने शिक्षक-शिक्षिकाओं को बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का भी निर्देश दिया. डीएसइ ने विद्यालय में अगामी माह में होने वाली एसए-2 वार्षिक परीक्षा की भी जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति पायी गयी. मौके पर एपीओ सुनिला लकड़ा मौजूद थीं.