बरवाडीह: प्रखंड के मंगरा पंचायत सचिवालय में प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन वितरण शिविर का आयोजन सिंह एचपी गैस एजेंसी द्वारा किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मनिका विधान सभा के विधायक ने लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन का वितरण किया. विधायक श्री सिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के द्वारा संचालित उज्जवला योजना […]
बरवाडीह: प्रखंड के मंगरा पंचायत सचिवालय में प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन वितरण शिविर का आयोजन सिंह एचपी गैस एजेंसी द्वारा किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मनिका विधान सभा के विधायक ने लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन का वितरण किया. विधायक श्री सिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के द्वारा संचालित उज्जवला योजना देश के महिला के सम्मान की सब से बड़ी योजना साबित हो रही है जिसे देश के अंतिम घर तक पहुंचाने का हमारी सरकार का उद्देश्य है.
विधायक श्री सिंह ने कहा कि लक्ष्य के तहत सभी वंचित लोगों को गैस कनेक्शन देने का काम जोर शोर से किया जा रहा जिसे जल्द ही संबंधित गैस एजेंसी द्वारा पूरा कर लिया जायेगा. मौके पर सिंह एचपी गैस के प्रबंधक संतोष सिंह ने कहा कि प्रखंड के चयनित लाभुकों के बीच पंचायतवार शिविर लगाकर गैस कनेक्शन वितरण किया जा रहा है.
कार्यक्रम के तहत विधायक हरेकृष्ण सिंह, मुखिया आशा देवी समेत पंचायत के अन्य जन प्रतिनिधियों ने बारी बारी से लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन का वितरण किया. कार्यक्रम में 150 से अधिक लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन का वितरण किया गया. कार्यक्रम में लोकपाल मुरारी औझा,सांसद प्रतिनिधि ईश्वरी सिंह, प्रदीप सिंह, पूर्व मुखिया सूर्यदेव सिंह, रामधनी सिंह,इकबाल सिंह, नंददेव सिंह, मनोज सिंह, विवेक सिंह,समेत कई लोग उपस्थित थे.