Advertisement
कम राशन को लेकर कार्डधारियों ने हंगामा किया
कैरो- लोहरदगा. प्रखंड क्षेत्र के गजनी पंचायत के गराडीह गांव के डीलर सुरेंद्र साहू के जनवितरण दुकान के सामने गराडीह के कार्डधारी आलम अंसारी ,लुकमान अंसारी, तेजुआ उरांव, रबेजुल खान, सबेजुल खान, सामूल अंसारी, नईम अंसारी, रामगतिया मुंडा, डहरू उरांव, लक्खी मुंडा, सखी देवी, सरस्वती देवी ने कम राशन देने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा […]
कैरो- लोहरदगा. प्रखंड क्षेत्र के गजनी पंचायत के गराडीह गांव के डीलर सुरेंद्र साहू के जनवितरण दुकान के सामने गराडीह के कार्डधारी आलम अंसारी ,लुकमान अंसारी, तेजुआ उरांव, रबेजुल खान, सबेजुल खान, सामूल अंसारी, नईम अंसारी, रामगतिया मुंडा, डहरू उरांव, लक्खी मुंडा, सखी देवी, सरस्वती देवी ने कम राशन देने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया.
कार्डधारी ग्रामीणों का कहना है कि डीलर सुरेंद्र साहू द्वारा यूनिट से दो किलो कम राशन दिया जाता है और सरकार द्वारा निर्धारित राशि से चार रुपये अधिक प्रति कार्ड धारी से पैसा वसूला जाता है. हंगामा कर रहे कार्डधारियों ने बताया कि डीलर सुरेंद्र साहू से निर्धारित राशि एवं पूरी मात्रा खाद्यान्न की मांग करने पर कहा जाता है कि जब हमको ही निर्धारित मात्रा से कम राशन मिलता है तो हम पूरी मात्रा में कहा से खाद्यान्न दें. लेना है तो लो, नहीं तो अपना घर जाओ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement