लोहरदगा: पंडित दीनदयाल उपाध्याय विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर रविवार को संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि भाजपा सदस्यता के मामले में आज पूरे भारत में पहले स्थान पर है.
समय व कार्यक्रम का प्रबंधन भाजपा में प्रशिक्षण के माध्यम से सिखाया जाता है. कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी से लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को पूरा करने के लिए केरल से कश्मीर व सभी पूर्वी राज्यों में भाजपा का विकास हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी मेहनत से भाजपा को नयी दिशा मिली है. गरीबी उन्मूलन करते हुए देश को समृद्ध बनाने हेतु मोदी जी सदैव तत्पर रहे है.
उन्होंने सैकड़ों योजनाएं गरीबों के लिए समर्पित की है. उन्होंने कहा कि युवा बेरोजगार न रहे, इस हेतु मोदी जी ने प्रयास किया है. किसानों की परिस्थिति को देखते हुए पांच सूत्री कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिससे वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दो गुणा करने का प्रयास किया जा रहा है. कृषि बीमा, कृषि सिंचाई योजना, डोभा निर्माण से जल संचयन व प्रबंधन की योजना लागू की गयी है. मोदी जी के प्रयास से पूरे विश्व में भारत का नाम रौशन हो रहा है. भय, भूख व भ्रष्टाचार की समाप्ति, स्वच्छता, आय वृद्धि, कौशल विकास की चिंता मोदी जी ने की है. कहा कि कैशलेस की शुरुआत करने से देश विरोधी ताकतें कम हुई है. मिशन 2019 की तैयारी हमें आज से करने की जरूरत है, तभी हम पूरे विश्व का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष राजमोहन राम ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से उन्हें नैतिक, सामाजिक जिम्मेदारियों से अवगत कराया जाता है. प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से कार्यकर्त्ताओं को काम करने की नयी दशा व दिशा प्रदान की जाती है. कहा कि युवाओं में असीम उर्जा होती है, जिन्हें यदि सही समय पर सही रास्ता न दिखायी जाये, तो वह भटक सकते है.
मौके पर माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्रीचंद प्रजापति, विनय लाल, ओम प्रकाश सिंह, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, रमेश उरांव, ब्रज बिहारी प्रसाद, सीताराम शर्मा, राजकिशोर महतो, मनीर उरांव, जियाउल अशर्फी, शकील आलम खान, बिंदेश्वर उरांव, नजीर आलम खान, नरेन राज, शोयेब कलाम, बाल कृष्णा सिंह, पंकज गुप्ता, धीरज प्रसाद, मीना बाखला, सरोज प्रजापति, रजनीकांत चौधरी, रामाधार पाठक, त्रिवेणी दास, नीरज नलिन, कलावती देवी, सरिता देवी, समेला भगत मोहन साहू, नवीन कुमार टिंकू, सुकूल राम, राजेश प्रसाद, कैलाश महतो, राजू शर्मा, बिंदेश्वर राम शुक्ल, प्रकाश नायक समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.