बैठक में ट्रक ड्राइवर, खलासी, लोडर अनलोडर यूनियन के एक नेता के ऊपर कई संगीन आरोप लगाये गये और कहा गया कि आये दिन उनके द्वारा ट्रक ऑनरों, ड्राईवर , लोडर, अनलेाडर के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी की जाती है. इनके द्वारा कागजी संगठन बनाकर भाड़े के लोगों के साथ बाक्साइट के धंधे को बाधित किया जा रहा है.
लोगों ने कहा कि उनके खिलाफ जांच होनी चाहिए. मौके पर कंवलजीत सिंह, विजय जायसवाल,काजू कुरैशी, साबिर खान, सैयद आरिफ हुसैन,मुस्तफा अंसारी, धर्मेंद्र कुमार, आदिल अहमद, गुडू मिस्त्री, मुंद्रिका यादव, सकील अंसारी, अनवर अंसारी, बासुदेव महतो, महबूब अंसारी, पिंटू कुरैशी, एहसान कुरैसी, शकील खान, सुनिल भगत, मो आलम, जवाहर अग्रवाल, ब्रज सिंह, इरशाद अहमद, अभय सिंह, रहमत अंसारी सहित अन्य ट्रक ऑनर मौजूद थे.