Advertisement
भाई-बहन का शव मिला शिक्षक व पत्नी की तलाश
डीसी ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख का चेक प्रदान किया लोहरदगा : बुधवार के अहले सुबह सिठियो कोयल नदी में एंबुलेंस के साथ बह गये चार लोगों में से दो का शव सेन्हा थाना क्षेत्र के कोरांबे के पास झाड़ियों में फंसा मिला. नदी का जल स्तर कम होने के बाद ग्रामीणों ने […]
डीसी ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख का चेक प्रदान किया
लोहरदगा : बुधवार के अहले सुबह सिठियो कोयल नदी में एंबुलेंस के साथ बह गये चार लोगों में से दो का शव सेन्हा थाना क्षेत्र के कोरांबे के पास झाड़ियों में फंसा मिला. नदी का जल स्तर कम होने के बाद ग्रामीणों ने नदी किनारे दो शव देख कर इसकी सूचना दी. तत्काल डीसी विनोद कुमार, एसपी कार्तिक एस सहित अन्य अधिकारी एवं मृतकों के परिजन वहां पहुंचे. शव की पहचान 28 वर्षीय कौशल कुमार और उसकी चचेरी बहन 18 वर्षीय आभा प्रिया के रूप में की गयी. इधर, एनडीआरएफ की टीम बोट के माध्यम से एंबुलेंस एवं उसमें सवार गोपाल प्रसाद व उनकी पत्नी शांति देवी की तलाश कर रही है. मृतक के परिजन भी अपने स्तर से उनकी तलाश में जुटे हैं. उनके साथ धोबी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजू रजक एवं राहुल रजक भी हैं. पलामू से शिक्षकों का एक दल भी गोपाल प्रसाद की तलाश में पहुंचा है.
जिले के उपायुक्त विनोद कुमार ने बताया कि दो शव बरामद कर लिये गये हैं और दो शव की तलाश में एनडीआरएफ की टीम जुटी है. उम्मीद है कि शीघ्र ही गोपाल प्रसाद एवं शांति देवी की जानकारी मिल जायेगी और एंबुलेंस का भी पता चल जायेगा. जिला प्रशासन इस घटना से काफी मर्माहत है और लापता व्यक्तियों के परिजनों को हर संभव के लिए भी तत्पर है.
एक ही जगह मिली भाई-बहन की लाश
कोरांबे कोयल नदी से बरामद दोनों शव एक ही स्थान पर थे. कौशल किशोर रजक एवं आभा प्रिया रिश्ते में भाई बहन हैं. दोनों के शव को देखने के बाद वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गयीं. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में रखा गया है. कौशल किशोर रजक के पिता रमेश रजक अपने पुत्र के शव को पकड़ कर विलाप कर रहे
.
वहीं कौशल किशोर के चाचा जोगेंद्र रजक का भी हाल बेहाल है. एनडीआरएफ की 19 सदस्यीय टीम पटना एवं जमशेदपुर से पहुंची है. इसमें शामिल लोग बड़ी मुस्तैदी के साथ लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं. इनकी मदद के लिए डीएसपी आशीष महली, सेन्हा थाना प्रभारी जग्रनाथ उरांव, पुलिस इंस्पेक्टर शैलेश प्रसाद सहित अन्य लोग लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement