25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों को प्रोत्साहित करें शिक्षक: एसपी

गुमला: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को शैक्षणिक संकुल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि एसपी चंदन कुमार झा ने कार्यशाला का उदघाटन किया. एसपी ने कहा कि करीब 50 प्रतिशत छात्र पढ़ाई में ध्यान नहीं रखते हैं. शिक्षकों का फोकस एेसे छात्राें पर ज्यादा होना चाहिए. शिक्षक छात्रों से कनेक्टेड रहे, तो […]

गुमला: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को शैक्षणिक संकुल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि एसपी चंदन कुमार झा ने कार्यशाला का उदघाटन किया. एसपी ने कहा कि करीब 50 प्रतिशत छात्र पढ़ाई में ध्यान नहीं रखते हैं. शिक्षकों का फोकस एेसे छात्राें पर ज्यादा होना चाहिए. शिक्षक छात्रों से कनेक्टेड रहे, तो छात्र शिक्षक के साथ सहज अनुभव करते हैं.
सरल व शिक्षा के माध्यम से शिक्षक प्रत्येक छात्र से जुड़ाव रख कर उनकी समस्या के करीब पहुंचे. छात्रों को कम अंक लाने पर हतोत्साहित नहीं, बल्कि उन्हें प्रोत्साहित करें. उन्होंने कहा कि मेडिकल व इंजीनियरिंग के अलावा भी कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां छात्र अपना करियर बना सकते हैं.

इस अवसर एसपी ने अपने शिक्षक जीवन के अनुभवों को भी साझा किया. मौके पर संजीव मलानी, राजेश कुमार सिंह, श्रेया कुमारी, नेहा कुमारी, शिवांगी कुमारी, कंचन कुमारी व गुलाबमणि ने भजन प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं बहन नुपुर ने मैया यशोदा…. गीत पर खूबसुरत नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया. द्वितीय सत्र में विद्यालय के सह सचिव अमृत कुमार मेटे, एचएम देवकुमार सिंह, शिवमंगल तिवारी व बालेश्वर साहू ने अपने विचार प्रकट किये. मंच का संचालन रवींद्र महापात्र ने किया. मौके पर राजवल्लभ शर्मा, सुनील कुमार पाठक, संजय कुमार नाग, सुदर्शन शर्मा, देवेंद्र नाथ तिवारी व मीडिया प्रभारी भोलानाथ दास सहित भरनो, सिसई, लांजी, ठेठईटांगर, गुमला के 150 आचार्य व दीदीजी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें