Advertisement
कीचड़युक्त सड़क से होकर स्कूल जाने को विवश हैं विद्यार्थी
दो दर्जन स्कूलों के सामने जमा रहता है पानी कुड़ू़ : प्रखंड में संचालित सरकारी स्कूलों के सामने जल जमाव होने से यहां पढ़नेवाले बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है़ प्रखंड के 132 सरकारी तथा अभियान विद्यालयों में दो दर्जन से ज्यादा विद्यालय ऐसे हैं जिनके भवन व कमरों के सामने जल जमाव […]
दो दर्जन स्कूलों के सामने जमा रहता है पानी
कुड़ू़ : प्रखंड में संचालित सरकारी स्कूलों के सामने जल जमाव होने से यहां पढ़नेवाले बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है़ प्रखंड के 132 सरकारी तथा अभियान विद्यालयों में दो दर्जन से ज्यादा विद्यालय ऐसे हैं जिनके भवन व कमरों के सामने जल जमाव होता है़
कई बार स्कूल के शिक्षकों ने लिखित रूप में शिक्षा विभाग से लेकर मुखिया, बीडीओ समेत जिला प्रशासन को अवगत कराया है लेकिन कहीं भी कोई सुनवाई हुई. बच्चे गंदे पानी तथा कीचड़युक्त सड़क से होकर स्कूल तथा अपने कक्षा में आने-जाने को विवश हैं.
पिछले दिनों उपायुक्त बिनोद कुमार कुड़ू आये थे़ कई स्कूलों में गये तब जा कर मामला उनके सामने आया़ जलजमाव राजकीय बुनियादी विद्यालय जिलिंग, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय कुड़ू, नव प्राथमिक विद्यालय हरिजन कॉलोनी, मध्य विद्यालय मकांदू, मध्य विद्यालय टाटी, बुनियादी विद्यालय जीमा, नव प्राथमिक विद्यालय गोपीटोला समेत कई ऐसे विद्यालय हैं जिनके प्रवेश द्वार या परिसर में पूरा बरसात जल जमाव रहता है. इस संबध मे बीडीओ संतोष कुमार ने कहा कि जहां-जहां जल जमाव की समस्या है बरसात के बाद उसे ठीक कराने का प्रयास होगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement