13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्कृष्ट करनेवाले होंगे सम्मानित

लोहरदगा : लोहरदगा जिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 18 जुलाई को शहर के महिला महाविद्यालय में किया जायेगा. इस समारोह में विभिन्न परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा. सम्मानित किये जाने वाले प्रतिभागी प्रात: 9 बजे महिला महाविद्यालय में पहुंचकर अपना पंजीयन करा लें. इस बार […]

लोहरदगा : लोहरदगा जिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 18 जुलाई को शहर के महिला महाविद्यालय में किया जायेगा. इस समारोह में विभिन्न परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा.
सम्मानित किये जाने वाले प्रतिभागी प्रात: 9 बजे महिला महाविद्यालय में पहुंचकर अपना पंजीयन करा लें. इस बार प्रभात खबर द्वारा वैसे विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है जो झारखंड बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत से उपर अंक प्राप्त किये हैं. सीबीएसई 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत से उपर अंक लाये हैं. इसके साथ वैसे बच्चे जिन्होंने किसी भी विषय में 100 में 100 नंबर लाये हैं उन्हें प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा. जिले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की सूची इस प्रकार है.
लिवेंस एकेडमी विद्यालय से तनवीर आलम, आएशा हसन, क्वींसी आनंद, डीएवी लोहरदगा से अदिती प्रकाश, आदित्य मुकुंद, अनीश राज, चंचला खुशी, गीतांशा, हर्ष प्रतीक, कृष्णा केडिया, मनस्वी विद्यार्थी, पूजा कुमारी, प्रवीण कुमार यादव, प्रिया शर्मा शांडिल्य, राज किशोर सन्नी, ऋषिक घोष, श्रुती गर्ग, शुभम कुमार सिंह, विक्की कुमार खाखा, कुश कुमार, आनंद वर्मन, साक्षी वंसल, सौरव कुमार गुप्ता, जीटीपीएस लोहरदगा से मयंक चितौड़ा, रूमा राज, मुस्कान कुमारी, कोमल सिन्हा, विशाल कुमार, निधि कुमारी, प्रित कुमार, सुप्रिती कुमारी, उर्सुलाईन कॉन्वेंट, लोहरदगा से प्रेरणा पान, राजश्री गुप्ता, सुजाता देवघरिया, अंशु गिरी, अपराजिता पुजारी, मुस्कान थापा, स्नेह लता प्रसाद, मेधा साहु , अविना परवीन, प्रिया प्रजापति, सरस्वती विद्या मंदिर से हर्षित जायसवाल, प्रतिक प्रजापति, मंजूरमती उच्च विद्यालय से पुष्पा कुमारी, अनुग्रह नारायण उच्च् विद्यालय कैरो से मुस्कान परवीन, उर्सुलाईन कान्वेंट से साक्षी गोयल, राहत परवीन, मंजूरमती उच्च विद्यालय से अमन कुमार राम, उच्च विद्यालय मराडीह से अभिषेक कुमार, संत अन्ना हाई स्कूल लोहरदगा से तराना खातुन, उर्सुलाईन कान्वेंट से शिवानी बाखला, लाल बहादुर उच्च विद्यालय भंडरा से डॉली कुमारी, उर्सुलाईन कान्वेंट से सिनी ठाकुर, सरस्वती विद्या मंदिर से ऋतु कुमारी खत्री, उर्सुलाईन कान्वेंट से चंदा साहु, शिखा शर्मा, चिंतन यादव, करीना परवीन, गिरिवर शिशु सदन से शाहजहां परवीन, उर्सुलाईन कान्वेंट से नम्रता बाखला, सुप्रिया मिंज, सरस्वती विद्या मंदिर से पुनम टोप्पो, उर्सुलाईन कान्वेंट से मुस्कान अग्रवाल, सरस्वती विद्या मंदिर से विकास कुमार साहु, गिरिवर शिशु सदन से मो आबिद, लुथरन उच्च विद्यालय से निशांत परही, उर्सुलाईन कान्वेंट से सृष्टि ओझा, अनुग्रह नारायण उच्च विद्यालय से राजेश कुमार साहु, उर्सुलाईन कान्वेंट से संजीता अंजनी खाखा, विद्या मंदिर से तहसीन परवीन, कस्तुरबा गांधी उच्च विद्यालय से तरन्नुम खातुन, गिरिवर शिश सदन से साहिन नाज, विद्या मंदिर से गौरव सिंह, मंजूरमती उवि से प्रियंका कुमारी, विद्या मंदिर से उमा कुमारी, विद्या मंदिर से सरस्वती कुमारी, गिरिवर शिशु सदन से नमीरा साबा, संत चार्ल्स उच्च विद्यालय से वसीर अंसारी, उर्सुलाईन कान्वेंट से एस साबा, कस्तुरबा गांधी उच्च विद्यालय से रेश्मी रानी, गिरिवर शिशु सदन से फरीन अली, नदिया हिंदु उवि लोहरदगा से प्रदीप कुमार गिरी, नीट में 2017 में 3 हजार रैंक प्राप्त विपाशा बासु के नाम शामिल हैं.
इनके अलावे यदि किन्ही का नाम छूट गया है तो वे प्रभात खबर कार्यालय नोवेल्टी होटल में अंक पत्र के साथ आकर संपर्क कर सकते हैं या मोबाईल नंबर 9431171997, 7488299113 में संपर्क कर सकते हैं. कार्यक्रम महिला महाविद्यालय के हॉल में किया जाएगा. कार्यक्रम 18 जुलाई को 10.30 बजे आरंभ होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें