21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिशु मंदिर में संस्कार के साथ आदर्श की शिक्षा मिलती है

कुड़ू : स्थानीय सांसद सह केंद्रीय कृषि राज्य सह किसान कल्याण मंत्री सुदर्शन भगत ने सांसद मद से शिशु मंदिर कुड़ू में बननेवाले तीन कमरों के भवन निर्माण की आधारशीला रखी. इसके लिए 14 लाख 75 हजार रुपये आंवटित किया गया है. उन्होंने कहा कि शिशु मंदिर में आने से छात्र आंदोलन की याद ताजा […]

कुड़ू : स्थानीय सांसद सह केंद्रीय कृषि राज्य सह किसान कल्याण मंत्री सुदर्शन भगत ने सांसद मद से शिशु मंदिर कुड़ू में बननेवाले तीन कमरों के भवन निर्माण की आधारशीला रखी. इसके लिए 14 लाख 75 हजार रुपये आंवटित किया गया है. उन्होंने कहा कि शिशु मंदिर में आने से छात्र आंदोलन की याद ताजा हो गयी.
छात्र हित को लेकर गुमला से लेकर लोहरदगा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गया तथा आंदोलन को आगे बढ़ाया. शिशु मंदिर में पढ़नेवाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ आदर्श तथा संस्कारयुक्त शिक्षा दी जाती है.
यहां पढ़नेवाले बच्चे संस्कार के धनी होते है़ं प्राथमिकता के आधार पर लोहरदगा समेत पूरे लोकसभा क्षेत्र का विकास होगा. इससे पूर्व मंत्री के स्कूल पहुंचने पर बच्चों ने उनका स्वागत किया. भाजपा नेताओं ने मंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया. मौके पर विद्यालय की बहनों ने स्वागत गान पेश किया. शिशु मंदिर कुड़ू के भवन निर्माण के लिए कुड़ू के दो समाजसेवी अशोक प्रसाद तथा गंगा प्रसाद साहू ने लगभग एक एकड़ 60 डिसमिल जमीन दान में विद्यालय परिवार को दिया है़ बरहनिया में नये भवन निर्माण की आधारशीला रखी गयी.
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजमोहन राम, पूर्व विधायक रमेश उरांव, धीरज प्रसाद, ब्रजकिशोर भगत, राजू रजक, राजेश प्रसाद, सुदामा प्रसाद, नवीन कुमार टिंकू, विभाग निरीक्षक रमेश मणि पाठक, पंकज मिश्रा, भृगुनंदन शर्मा, मनीष, सुमन, पिंकी, कुड़ू थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू, विनय, शशि, शयाम बिहारी यादव, रामस्वारथ साहू, भूषण प्रसाद, गंगा प्रसाद, अशोक प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें