सभी चापानल का मरम्मत कार्य तीव्र गति से करें. डीसी ने उपस्थित अभियंताओं को निर्देश दिया कि सभी जल सहिया, वार्ड सदस्य, मुखिया आदि से लगातार संपर्क बनाये रखें. चापानल व पेयजल के बारे में उनसे सूचना लेकर अविलंब मरम्मत कार्य का निष्पादन करें. उपायुक्त ने कनीय अभियंता सचिंद्र मोहन झा और कनीय अभियंता जहेंद्र भगत को निर्देश दिया कि हेसाग, रोरद, सीरम और तुईमू पंचायत जिनके वे नोडल हैं अभी से ही पांच जुलाई तक कैंप कर शौचालय निर्माण कार्य को अंजाम देंगे.
उपायुक्त ने सेन्हा प्रखंड के कनीय अभियंता रतन खलखो को निर्देश दिया कि उगरा डांगाटोली और कूल्हेपाट मदरसा टोली में स्वयं जाकर चापानल मरम्मत करा कर सूचित करें. मौके पर सहायक अभियंता सुनिल कुमार दत्त, गोविंद कच्छप सहित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सभी सहायक एवं कनीय अभियंता मौजूद थे.